इन दिनों लेपर्ड प्रिंट का फैशन फिर से लौट आया है। बॉलीवुड हीरोइन्स लेपर्ड प्रिंट की साड़ी से लेकर स्कर्ट, हैंडबैग्स, शूज़, बेल्ट, पर्स हर तरह से इस फैशन को कैरी करती हैं। अगर आप भी शिल्पा शेट्टी जैसी हीरोइन की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप भी लेपर्ड प्रिंट के फैशन को कैरी करना शुरु कर दीजिए। वैसे भी हर लड़की के वॉर्डरोब में एक लेपर्ड प्रिंट आउटफिट या फुटवियर या बैग कुछ ना कुछ तो जरुर होना चाहिए। आप जब भी कन्फ्यूज़ हो क्या पहनें किसके साथ क्या मैच करें तो ऐसे में लेपर्ड प्रिंट आपकी ये सारी टेंशन को दूर कर देता है और आपको स्टाइलिश भी बना देता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ऐसा कोई फैशन नहीं है जिसे कैरी ना करती हों। लेपर्ड प्रिंट की बेल्ट से शिल्पा शेट्टी ने अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाया है।
अगर आप ड्रेस पहनने की शौकीन हैं तो लेपर्ड प्रिंट की ड्रेस भी आपको जरुर पसंद आएंगी। अगर आपके वॉर्डरोब में एक लेपर्ड प्रिंट की ड्रेस है तो फिर आपको किसी भी पार्टी में जाने से पहले ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है।
आप अपनी किसी भी सिंपल सी ड्रेस या आउटफिट के साथ जब लेपर्ड प्रिंट की जैकेट पहनेंगी तो आपका लुक इसे पहनते ही स्टाइलिश हो जाएगा। इस तरह की जैकेट हर तरह की उम्र की महिलाओं और लड़कियों पर जचती है।
साड़ियों की बात करें तो इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों मेें भी हर लड़की इसे पहनना पसंद करती हैं। अगर आप साड़ी में मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आप इंडियन ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी की जगह लेपर्ड प्रिंट की साड़ी भी पहन सकती हैं। ये आपको हर इवेंट पर एक परफेक्ट लुक देगी।
शिल्पा शेट्टी ने लेपर्ड प्रिंट की स्कर्ट भी पहनी है। आप किसी भी मॉर्डन टॉप या फॉर्मल शर्ट के साथ लेपर्ड प्रिंट स्कर्ट पहन सकती हैं। ये स्कर्ट आपको स्टाइलिश लुक के साथ साथ एलीगेंट और फॉर्मल लुक भी देगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हर तरह से लेपर्ड प्रिंट को अपने स्टाइल में रखना पसंद करती हैं फिर वो आउटफिट हो या फिर फुटवियर। प्रिंयका चोपड़ा ने लेपर्ड प्रिंट के शूज़ पहनकर अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है।
अगर आप जींस या फॉर्मल पैंट या स्कर्ट पहन रही हैं तो आप उन सबके साथ भी लेपर्ड प्रिंट का टॉप पहन सकती हैं। लेपर्ड प्रिंट की खास बात यही है कि ये किसी भी लुक को साथ आसानी से मिक्स मैच किया जा सकता है।