Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश

    करीना कपूर खान और उनकी बहन करिश्मा बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर दोनों के फैशन की बात करें तो कौन ज्यादा स्टाइलिश है।
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Editorial
    Published - 25 Jun 2018, 17:44 ISTUpdated - 20 Apr 2019, 00:52 IST
    kareena karishma kapoor sister main

    करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं। लोलो भले ही बॉलीवुड की फिल्में ना कर रही हों लेकिन वो स्टाइल के मामले में आज भी सबसे आगे हैं। फैशन और स्टाइल के लिए आप करिश्मा या करीना में से किसे फोलो कर सकती हैं ये आप इनके लुक्स को देखकर जान सकती हैं। 

    अब आपको करीना और करिश्मा के एलीगेंट से लेकर हॉट और ग्लैमरस सारे लुक्स दिखा रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि कौन किस लुक में ज्यादा जचती है।

    1करीना-करिश्मा का बिकिनी लुक

    kareena karishma bikini look

    करीना कपूर खान को अपने बिकिनी लुक से कई बार चर्चा में आ चुकी हैं लेकिन अगर बात करिश्मा कपूर की की जाए तो वो अपनी बहन की तरह उतनी बोल्ड नहीं है। करिश्मा के कुछ एक ही बिकिनी लुक शेयर हुए हैं लेकिन करीना कपूर खान तो कई बार फिल्मों में बिकनी पहनकर चर्चा बटौर चुकी हैं। 

    तो हॉटनेस की बात की जाए तो करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा से ज्यादा हॉट हैं। 

    2करीना-करिश्मा का एथनिक लुक

    kapoor sister kareena karishma white suit

    इंडियन वियर आउटफिट्स को दोनों बहनों पर ही खूब खिलते हैं। अब आप अगर दोनों को एक जैसे सूट में देखेंगी तो कन्फ्यूज़ हो जाएंगी कि करिश्मा ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं या फिर करीना। 

    खूबसूरती के मामले में दोनों बहनें नंबर वन हैं।

    Read more: सिर्फ 5 मिनट और 5 रुपये में बनाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश हेयरस्टाइल

    3करीना-करिश्मा का ग्लैमरस लुक

    kareena karishma black dress

    बात ग्लैमरस लुक की हो तो करीना कपूर इसमें भी पीछे नहीं हैं। बेबो बॉलीवुड पार्टी हो या फिर अवार्ड नाइट ज्यादातर स्लिट आउटफिट्स या फिर ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ड्रेस में ही नज़र आती हैं जबकि करिश्मा को ग्लैमर से ज्यादा एलीगेंट लुक भाता है।

    करिश्मा करीना कपूर से थोड़ा सा कम ग्लैमरस हैं। 

    4करीना-करिश्मा का साड़ी लुक

    kareena karishma saree look

    साड़ी तो बॉलीवुड की हर हीरोइन पर जचती हैं लेकिन कपूर सिस्टर्स पर साड़ी कुछ ज्यादा ही जचती है। करीना और करिश्मा साड़ी एक ही तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं। बेबो साड़ी पहनने का कोई मौका नहीं छोड़ती वैसे आपको ये भी बता दें कि दोनों कपूर सिस्टर्स ज्यादातर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर साड़ी में ही नज़र आती हैं। आपको ये भी बता दें कि कपूर सिस्टर्स मनीष मल्होत्रा को अपना भाई मानती हैं। 

    साड़ी में करिश्मा करीना से ज्यादा ब्यूटीफुल लगती हैं। 

    5करीना-करिश्मा का लहंगा लुक

    karishma kareena lehenga style

    एलीगेंट, हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश सारे लुक आपको एक साथ लहंगा पहनकर मिल जाते हैं लेकिन अगर हम करीना कपूर और करिश्मा कपूर के लहंगा लुक के बारे में बात करें तो ये दोनों बहनें ही लहंगे में काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस इंडियन वियर को मॉर्डन स्टाइल से कैरी करना इन्हें अच्छे से आता है। 

    बेबो और लोलो दोनों की लहंगा लुक अच्छे से कैरी करती हैं लेकिन करीना अपनी बहन से ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।