करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं। लोलो भले ही बॉलीवुड की फिल्में ना कर रही हों लेकिन वो स्टाइल के मामले में आज भी सबसे आगे हैं। फैशन और स्टाइल के लिए आप करिश्मा या करीना में से किसे फोलो कर सकती हैं ये आप इनके लुक्स को देखकर जान सकती हैं।
अब आपको करीना और करिश्मा के एलीगेंट से लेकर हॉट और ग्लैमरस सारे लुक्स दिखा रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि कौन किस लुक में ज्यादा जचती है।
1करीना-करिश्मा का बिकिनी लुक

करीना कपूर खान को अपने बिकिनी लुक से कई बार चर्चा में आ चुकी हैं लेकिन अगर बात करिश्मा कपूर की की जाए तो वो अपनी बहन की तरह उतनी बोल्ड नहीं है। करिश्मा के कुछ एक ही बिकिनी लुक शेयर हुए हैं लेकिन करीना कपूर खान तो कई बार फिल्मों में बिकनी पहनकर चर्चा बटौर चुकी हैं।
तो हॉटनेस की बात की जाए तो करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा से ज्यादा हॉट हैं।
2करीना-करिश्मा का एथनिक लुक

इंडियन वियर आउटफिट्स को दोनों बहनों पर ही खूब खिलते हैं। अब आप अगर दोनों को एक जैसे सूट में देखेंगी तो कन्फ्यूज़ हो जाएंगी कि करिश्मा ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं या फिर करीना।
खूबसूरती के मामले में दोनों बहनें नंबर वन हैं।
Read more: सिर्फ 5 मिनट और 5 रुपये में बनाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश हेयरस्टाइल
3करीना-करिश्मा का ग्लैमरस लुक

बात ग्लैमरस लुक की हो तो करीना कपूर इसमें भी पीछे नहीं हैं। बेबो बॉलीवुड पार्टी हो या फिर अवार्ड नाइट ज्यादातर स्लिट आउटफिट्स या फिर ऑफ शोल्डर ग्लैमरस ड्रेस में ही नज़र आती हैं जबकि करिश्मा को ग्लैमर से ज्यादा एलीगेंट लुक भाता है।
करिश्मा करीना कपूर से थोड़ा सा कम ग्लैमरस हैं।
4करीना-करिश्मा का साड़ी लुक

साड़ी तो बॉलीवुड की हर हीरोइन पर जचती हैं लेकिन कपूर सिस्टर्स पर साड़ी कुछ ज्यादा ही जचती है। करीना और करिश्मा साड़ी एक ही तरह से स्टाइल करना पसंद करती हैं। बेबो साड़ी पहनने का कोई मौका नहीं छोड़ती वैसे आपको ये भी बता दें कि दोनों कपूर सिस्टर्स ज्यादातर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर साड़ी में ही नज़र आती हैं। आपको ये भी बता दें कि कपूर सिस्टर्स मनीष मल्होत्रा को अपना भाई मानती हैं।
साड़ी में करिश्मा करीना से ज्यादा ब्यूटीफुल लगती हैं।
5करीना-करिश्मा का लहंगा लुक

एलीगेंट, हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश सारे लुक आपको एक साथ लहंगा पहनकर मिल जाते हैं लेकिन अगर हम करीना कपूर और करिश्मा कपूर के लहंगा लुक के बारे में बात करें तो ये दोनों बहनें ही लहंगे में काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस इंडियन वियर को मॉर्डन स्टाइल से कैरी करना इन्हें अच्छे से आता है।
बेबो और लोलो दोनों की लहंगा लुक अच्छे से कैरी करती हैं लेकिन करीना अपनी बहन से ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं।