इस सप्ताह बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस एक छत के निचे अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते नज़र आईं। माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट और करीना कपूर ख़ान तक सभी एक्ट्रेस बेहद सुन्दर लग रही थीं। बता दें कि इन सभी ने रेड कारपेट पर फ्लोर लेंथ गाउन्स को फ्लॉन्ट किया है, आइये देखते हैं कैसे-
1माधुरी दीक्षित

डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे की हाई थाई स्लिट पिंक गाउन में माधुरी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। ड्राप शोल्डर की यह फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ माधुरी ने गहना ज्वेलर्स की इअरिंग कैरी की है। लेखा गुप्ता ने उनका मेकअप किया है और अमी पटेल ने माधुरी को स्टाइल किया है।
2 करीना कपूर ख़ान

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ख़ान तो अपने जिम लुक में भी कमाल की लगती हैं और जब इस तरह तैयार होकर वो कहीं आती हैं तो सबकी निगाहें उनपर टिक जाती हैं। हाल ही में हुए गोल्डन अवार्ड्स में करीना को स्टाइल किया तान्या घर्वी ने। करीना के लिए तान्या ने चुना प्रबल गुरंग का Rosey पिंक हाई थाई स्लिट, फ्लोर लेंथ गाउन जो कि करीना पर बहुत अच्छा लग रहा था। Yianni Tsapatori ने उनके हेयर्स को messy लुक दिया और मेकअप तो परफेक्ट था ही।
3आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी फैशन की दुनिया की जानी मनाई हस्ती हैं। अवार्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर आलिया Netta BenShabu Bridal के कलेक्शन में से एक इस खूबसूरत व्हाईट फ्लोर लेंथ गाउन में दिखीं। mermaid स्टाइल के इस गाउन के साथ आलिया ने नो ज्वेलरी लुक अपनाया। परफेक्ट वेवी हेयर्स और मेकअप में आलिया बहुत अच्छी लग रही हैं।
4ऐश्वर्या राय बच्चन

Miss World ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं। बता दें कि फ्लोर लेंथ के इस स्टाइल को फ्लॉन्ट करटे हुए ऐश्वर्या भी इस अवार्ड इवेंट पर पहुंची। इस इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने चुना Atelier Zuhra के कलेक्शन में से एक यह रेड शिमरी फ्लोर लेंथ गाउन बता दें कि आस्था शर्मा ने ऐश्वर्या को स्टाइल किया है।
5जैकलिन फर्नांडिस

ब्रैंड M A I S O N Y E Y A की खूबसूरत वाटर ब्लू वन शोल्डर ड्रेस में जैकलिन बहुत सुन्दर लग रही हैं। खूबसूरत डायमंड नैक पीस, हाई हेयर बन और Shaan Muttathil द्वारा किया गया उनका मेकअप भी हमें बहुत पसंद आया। ट्रांसपेरेंट हाई हील्स भी उनके इस लुक के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।
6जाह्नवी कपूर

श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी फ्लोर लेंथ व्हाईट गाउन को खूबसूरती से कैरी किया है। REEM ACRA ब्रैंड के स्ट्रिप व्हाईट फ्लावर नेट ड्रेस में वो बहुत प्यारी लग रही हैं। नो ज्वेलरी और messy hairs भी उनके इस लुक के साथ अच्छे लग रहे हैं।
7सोनल चौहान

व्हाईट ब्राइडल स्टाइल के फ्लोर लेंथ गाउन में आलिया और जाह्नवी के अलावा सोनल चौहान भी नज़र आईं। Leepakshi Ellawadi ने सोनल को स्टाइल किया है और यह गाउन है Valentini Spose का। दर्शन दवे के ब्रैंड Diosa की खूबसूरत ज्वेलरी को भी सोनल ने इस आउटफिट के साथ कैरी किया।