इस वीक बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ एक बार फिर अपना जलवा बिखेरती नज़र आईं और ख़ास बात ये है कि इस वीक ज्यादातर सभी एक्ट्रेसेज़ glittery आउटफिट में दिखाई दीं। इस वीक की बेस्ट ड्रेसेज़ की लिस्ट में शामिल हैं सारा अली ख़ान, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोरा और भी कई नाम-
फाल्गुनी शहाने पीकॉक इंडिया के गोल्डन ग्लिटरी मिनी ड्रेस में कृति बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। सुकीर्ति ग्रोवर ने कृति को स्टाइल किया है और इनका स्मोकी आय मेकअप किया है श्रद्धा नायक ने। दीपा गुरनानी के स्टड इअरिंग्स और खुले ब्राउन बाल, कृति पर बहुत अच्छे लग रहे हैं।
ब्रैंड The Kooples Paris के डी ग्लिटर मिनी ड्रेस में करिश्मा कपूर भी बहुत प्यारी लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ करिश्मा ने मैच किये हैं ब्रैंड Giuseppe Zanotti के ब्लैक हाई हील्स। सिंपल पोनीटेल और लाइट मेकअप करिश्मा पर काफी अच्छा लग रहा है।
यामी गौतम इस सप्ताह हमें मोनिशा जयसिंह के ब्रैंड MXS के ब्लू glitter मिनी ड्रेस न नज़र आईं। बॉडी फिट और फ्रिल्ड स्लीव्स की इस ड्रेस को यामी ने Aldo के व्हाइट पंप्स के साथ मैच किया। हाथ हेयर्स उनपर बहुत सूट हो रहे हैं।
फैशन की दुनिया में अभी लोग जाह्नवी कपूर को भी जानने लगे हैं। इस सप्ताह जाह्नवी हमें प्रबल गुरंग के ग्रीन glittery गाउन में दिखाई दीं। बता दें कि तान्या घर्वी ने जाह्नवी को स्टाइल किया है। इस ग्रीन गाउन को जाह्नवी ने लाइट मेकअप, ब्लैक हील्स और खुले वेवी बालों के सतह कैरी किया है।
हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली ख़ान भी इस हफ़्ते glitter ट्रेंड को फॉलो करती नज़र आईं। ब्रैंड Topshop के इस रेड मिनी glittery ड्रेस में सारा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हाई नैक और फुल स्लीव्स की इस ड्रेस सको उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक और ब्लैक हील्स के साथ कैरी किया है।
मलाइका अरोरा ने भी glitter के फैशन को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाया। बता दें कि मलाइका का यह सिल्वर glittery सूट ब्रैंड Rachel Zoe का है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और ग्रीन स्टोन पेंडेंट के साथ मलाइका ने अपने लुक को परफेक्ट बनाया।
शिल्पा शेट्टी ने सिल्वर श्वेता कपूर के ब्रैंड 431-88 के स्लिवर स्कर्ट को ज़ारा के रेड टॉप के साथ मैच किया। जो परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। H&M की इअरिंग और सिंपल स्लीक पोनी टेल उन पर बहुत अच्छी लग रही थी।