Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    परिणीति चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट तक, कुछ ऐसी दिखीं एयरपोर्ट पर बी-टाउन की एक्ट्रेसेज़

    एयरपोर्ट पर भी हमारी बी-टाउन की एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट में दिखाई देती है। परिणीति चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट तक सभी ने अपने केज्...
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 24 Dec 2018, 16:47 ISTUpdated - 24 Dec 2018, 17:05 IST
    yami alia parineeti super casual airport look main

    एयरपोर्ट पर भी हमारी बी-टाउन की एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट में दिखाई देती हैं। कोई बिना मेकअप के तो कोई परफेक्ट ट्रेवलिंग मूड में एयरपोर्ट पर दिखाई देती है। इस Week भी कुछ ऐसा ही हुआ। परिणीति चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट तक सभी ने अपने केज्युअल लुक को स्टाइलिश टच दिया है, देखिए पूरी लिस्ट-

    1मलाइका अरोरा

    malaika arora super casual airport look

    मलाइका अरोरा जहां भी जाती हैं, वहां परफेक्ट ही लगती हैं। एयरपोर्ट पर भी उनके स्टाइल का कोई मेल नहीं है। मलाइका इस सप्ताह एयरपोर्ट पर ग्रे चेक्स प्रिंटेड ड्रेस में नज़र आई। कैज्युअल और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो कैसे कैरी करना है ये मलाइका अच्छी तरह जानती हैं। अपने इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने एक लिए उन्होंने पैरों में पंप्स और चेहरे पर काला चश्मा भी लगाया।

    2अनुष्का शर्मा

    anushka sharma super casual airport look

    इस सप्ताह एयरपोर्ट पर अनुष्का डेनिम आउटफिट में बहुत स्टाइलिश लग रही थीं। डेनिम जैकेट स्टाइल का लॉन्ग टॉप और डेनिम पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किये व्हाइट स्नीकर्स जो बहुत अच्छे लग रहे हैं। ब्लैक सनग्लासेज भी उनके चेहरे पर काफी सूट हो रहे हैं।

    3परिणीति चोपड़ा

    parineeti chopra super casual airport look

    परिणीति चोपड़ा ने अपने कैज्युअल लुक ब्लैक जैगिंग्स और व्हाइट इनर टॉप को स्टाइलिश बनाया अपने ब्लू कलर के बॉयफ्रेंड जैकेट से। परिणीति ने इसके साथ स्नीकर्स पहने और बालों का हाई मेसी बन भी उनपर बहुत अच्छा लग रहा है।

    4डेज़ी शाह

    daisy shah super casual airport look

    डेज़ी शाह भी अपने एयरपोर्ट लुक पर खासा ध्यान देती हैं। हाल ही में वो बेहद स्टाइलिश लुक में नज़र आई। व्हाइट शर्ट और ब्राउन लेदर पैंट्स के साथ उन्होंने हाई ब्लैक बूट्स पहने जो बहुत अच्छे लग रहे थे। खुले बाल और ब्लैक ग्लासेज भी उनके लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं।

    5अदिति राव हैदरी

    aditi rao haidri super casual airport look

    इस week अगर कोई सिंपल और स्टाइलिश लग रहा था तो वो है अदिति राव हैदरी।ब्लैक लूज़ टॉप के साथ ब्लू रिग्ड जीन्स! व्हाइट स्नीकर्स, ब्लैक ग्लासेज और नो मेकअप में भी अदिति बहुत अच्छी लग रही थीं।

    6यामी गौतम

    yaami gautam super casual airport look

    नो मेकअप लुक के साथ भी खूबसूरत दिखना कोई यामी गौतम से सीखे। यामी इस सप्ताह रेड ड्रेस के साथ ब्लैक Shrug में दिखीं। खुले शॉर्ट कर्ली हेयर्स और ग्लासेज के अलावा हमें उनकी कोल्हापुरी चप्पल भी बहुत अच्छी लगी।

    7आलिया भट्ट

    alia bhatt super casual airport look

    आलिया भट्ट भी अपने सुपर कैज्युअल और स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दीं। ग्रे लॉन्ग टॉप के साथ उन्होंने मैच किये ब्लू एंकल लेंथ डेनिम्स! व्हाइट शूज़, ग्लासेज और हाई टाइट हेयर बन आलिया बहुत अच्छी लग रही थीं।