एक बार फिर से सेलेब स्पॉटेड के नए एपिसोड के साथ हम आपके सामने हैं। इस एपिसोड में देखिए अनन्या पांडे का नया डेनिम लुक जहां उन्होंने डुअल कलर डेनिम पैंट और जैकेट पहना हुआ है। ये यकीनन कैजुअल लुक को कुछ अलग तरीके से दिखाने की बात है। दूसरी ओर पति पत्नी और वो फिल्म में अनन्या के साथ काम कर रहीं भूमि पेडनेकर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जो स्ट्राइप्स वाले बॉडी कॉन ड्रेस और लाल रंग के शेड्स में दिखीं। इस वीडियो में देखिए मलाइका अरोड़ा का हॉट योगा लुक और साथ ही साथ दिशा पटानी का कैजुअल अवतार।
Celeb Spotted: भूमि-अनन्या का एयरपोर्ट लुक है कुछ खास, देखिए मलाइका और दिशा का कैजुअल अवतार
इस सेलेब स्पॉटेड वीडियो में देखिए अनन्या पांडे, मलाइका अरोड़, भूमि पेडनेकर और दिशा पटानी का कैजुअल लुक जिसे आप भी कर सकती हैं कॉपी।
Disclaimer