herzindagi

स्टाइल की दौड़ में अमिताभ का साथ निभाती हैं उनकी बहु ऐश्वर्या

बच्चन परिवार केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि फैशन में भी काफी forward है। चाहे Cannes film festival हो या कोई मूवी का premier हो, अमिताभ बच्चन और उनकी बहु ऐश्वर्या राय हर event में center of attraction बन जाते हैं। अमिताभ द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहने गए आशीष सोनी और राजेश प्रताप सिंह के सूट्स हों या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा Cannes में पहने गए Elie Saab और Giorgio Armani के gowns हों, फैशन इन दोनों के हमेशा कदम चूमता है। एक बात तो तय है कि अमिताभ का सूट पहनने का तरीका उन्हें इस उम्र में भी बॉलीवुड के नए एक्टर्स में खास बनाता है। चाहे जोधपुरी बंद गला हो या फिर ब्लैक tuxedo सूट, वो हमेशा अलग दिखते हैं। इसी तरह ऐश्वर्या भी साड़ी से लेकर gown तक, हर तरह के ड्रेसेस में elegant लगती हैं।  इसलिए जब भी बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल परिवारों की बात होती है तो बच्चन परिवार हमेशा सबसे टॉप पर आता है। ये हम नहीं ये इमेजेस कह रहे हैं। ये ऐसे मूमेंट्स है जब अमिताभ और ऐश्वर्या का स्टाइल्स लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर देता है।

Gayatree Verma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 11 Oct 2017, 19:10 IST

Teal रंग के gown में ऐश्वर्या और black tuxedo में अमिताभ

Create Image : Image Courtesy: Pinterest

वैसे तो बॉलीवुड में फैशनेबल लोगों की कमी नहीं है लेकिन जब बात बच्चन परिवार की हो तो बात कुछ खास हो जाती है। स्टाइल के मामले में सूट्स के लिए अमिताभ के लगाव के बारे में हर किसी को मालूम है। उन्होंने अपनी हॉलीवुड फिल्म The Great Gatsby के premier पर इन्होंने ये black tuxedo पहना था जिसमें वे काफी sharp लग रहे थे। वहीं उनकी बहु ऐश्वर्या ने Cannes में ये Elie Saab का ये teal gown पहना था। अब आप ही बताएं कि इनसे भी स्टाइलिश कोई रेड कार्पेट पर लग सकता है?

Beige gown में ऐश्वर्या और पैंट-सूट में अमिताभ

Create Image : Image Courtesy: Pinterest

वैसे तो पैंट-सूट हर आदमी के wardrobe का हिस्सा होता है लेकिन जब बात होती है अमिताभ के स्टाइल की तो वे एक बेसिक से पैंट-सूट में भी अच्छे लगते हैं। अब इस स्लेट ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट को ही लें जिसे उन्होंने मुंबई के एक इवेंट में पहना था जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे। उनके इस स्टाइल में उनकी बहु ऐश्वर्या उनका खूब साथ देती हैं। अब Cannes के रेड कार्पेट की इस फोटो ही देख लें जिसमें ऐश्वर्या Elie Saab के Beige gown काफी graceful लग रही थीं और उनकी ऑक्सव्लड लिपस्टिक उनके लिप को complement कर रही थी। 

Light grey gown में ऐश्वर्या और जोध पुरी बंदगले में अमिताभ

Create Image : Image Courtesy: Pinterest

जब बात मेन्स फैशन की हो रही हो तो अमिताभ का नाम जरूर लिया जाता है और ले भी क्यों ना, क्योंकि वो तो इस जोधपुरी बंद गले सूट में भी काफी अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने इस जैकेट के साथ एक ब्लैक पैंट पहना है। जिसके साथ उन्होंने एक pocket square भी पहना है जो उनके इस look को पूरा कर रहा है। वहीं ऐश्वर्या उनके इस लुक को अपने one shoulder Elie Saab के gown में competition दे रही हैं। अब आप ही बताइए कि इन दोनों में से कौन आपको फैशन की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं।

Floral gown में ऐश्वर्या और काले बंद गले में अमिताभ

Create Image : Image Courtesy: Pinterest

काला रंग सेफेस्ट कलर माना जाता है। अब अमिताभ के इस काले बंद गले को ही लीजिए जो देखने में तो काफी प्लेन और सिम्पल है लेकिन ये सूट उन पर काफी फब रहा है। नार्मली black पैंट-सूट को काफी बोरिंग माना जाता है लेकिन अमिताभ जिस तरीके से इस पीस को carry किए हुए हैं उसके कारण वो बिल्कुल अलग दिख रहे हैं और इस पैंट-सूट की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं इस फैशन की रेस में उनका साथ निभा रही हैं Ralph & Russo के gown में ऐश्वर्या राय। इस कारण इस बात पर हम सब पूरी तरह से सहमत हो सकते हैं कि फैशन में अमिताभ और ऐश्वर्या को कोई टक्कर नहीं दे सकता।

Floral off-shoulder gown में ऐश्वर्या और काले पैंट-सूट में अमिताभ

Create Image : Image Courtesy: Pinterest

अगर बात classic pieces की हो तो एक ब्लैक पैंट-सूट सारे मेन्स वियर पीसेस को फेल कर देता है। अमिताभ का ये perfect look देख कर के हम सब इस बात से सहमत हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन केवल फिल्मों के ही रेस में नहीं बल्कि फैशन की रेस में भी सबसे आगे हैं। वहीं ऐश्वर्या राय भी रेड कार्पेट के लिए हमेशा classic pieces ही चुनती हैं। उनका ये Rami Kadi का floral off-shoulder gown इस बात को प्रूफ करता है। साथ में उनकी पर्पल लिपस्टिक उनके इस look को एक adventures और experimental टच दे रही है। 

Amitabh Bacchan and Aishwarya Rai Fashion | amitabh baccha and aishwarya rai fashion | Herzindagi