herzindagi

प्रियंका के रिसेप्शन में दिखीं इस वीक की बेस्ट ड्रेसेस, दुल्हन के अलावा कंगना, अनुष्का और दीपिका भी है शामिल

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड बाज़ार में सिर्फ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ही छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ख़ास रिसेप्शन रखा था जहां बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस अपने बेस्ट अवतार में दिखीं, यहीं से मिले हैं इस सप्ताह के हमारे बेस्ट ड्रेसेज़ और ज़ाहिर सी बात है सबसे बेस्ट तो दुल्हन प्रियंका ही हैं, देखिए पूरी लिस्ट-

Shikha Sharma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 21 Dec 2018, 19:12 IST

प्रियंका चोपड़ा

Create Image :

प्रियंका ने अपने इस रिसेप्शन के लिए अबू जानी संदीप खोसला के इस खूबसूरत बॉडी फिट लहंगे को चुना। शिफॉन के हैंड मेड फ्लॉवर्स वाले पैचेज़ और क्रिस्टल बीड्स से बना यह लहंगा प्रियंका पर बहुत सूट हो रहा है। फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज पर किया हुआ मिरर वर्क भी बहुत अच्छा लग रहा है। बता दें कि प्रियंका को एमी पटेल ने स्टाइल किया है।

Read more: प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन... देखिये इनकी खूबसूरती का जलवा

दीपिका पादुकोण

Create Image :

सब्यसाची के इस जर्दोसी गोल्डन लहंगे में दीपिका बेहद प्यारी लग रही हैं। दीप वी-नैक ब्लैक ब्लाउज और गोल्डन वर्क के पैचेज से बना नेट का दुपट्टा... यह कॉम्बिनेशन बेहद प्यारा लग रहा है। शालीना नथानी ने दीपिका को स्टाइल किया है, प्रिय तोदारवल ने इनका परफेक्ट मेकअप किया है Gabriel Georgiou ने दीपिका के बालों को स्ट्रेट लुक दिया है जो बहुत अच्छा लग रहा है। प्रियंका की चोकर ज्वेलरी और मैचिंग इअरिंग भी कमाल की लग रही है।

अनुष्का शर्मा

Create Image :

फंक्शन कोई भी हो साड़ी सभी फंक्शंस में सूट हो जाती हैं। प्रियंका और निक के रिसेप्शन में अनुष्का फ्रेंच नॉट्स की सी ग्रीन कलर की कॉकटेल साड़ी में नज़र आई जो सब्यसाची के कलेक्शन में से एक है। Allia Al Rufai ने इन्हें स्टाइल किया है और संध्या शेखर ने अनुष्का का मेकअप । Florian Hurel ने अनुष्का के बालों को मिडल पार्टेड लूज़ पोई टेल में स्टाइल किया है जो उनके लुक के सतह अच्छी तरह मैच हो रही है ।

कंगना रनौत

Create Image :

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इस रिसेप्शन के लिए चुना Taneira की गोल्डन साड़ी जिसे उन्होंहे हाई नैक के डार्क गोल्डन टॉप के सतह कैरी किया। ब्रैंड जयपुर जेम्स की ज्वेलरी और हसीना शेख द्वारा हाई लूज़ हेयर बन उनपर बहुत अच्छा लग रहा था। पैरों में गोल्डन वर्क की जूतियाँ भी कंगना के लुक का हिस्सा थीं।

Read more: बेस्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और भी कई एक्ट्रेसेस ने कैरी किया ब्लैक

कैटरीना कैफ

Create Image :

अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइनर साड़ी में कैटरीना कैफ भी कमाल लग रही थीं। जोर्जेट गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने मिरर वर्क ड्राप शोल्डर के जैकेट और ब्लाउज को कैरी किया। लॉन्ग गोल्डन इयर रिंग्स और खुले बालों में कटरीना बेहद सुन्दर लग रही थीं।

काजोल

Create Image :

काजोल भी निकयंका के रिसेप्शन पर पहुंची जिसके लिए उन्होंने चुना मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर कलेक्शन से यह oozy सिल्क वेलवेट साड़ी चुनी जिसपर लाइट जर्दोसी और पर्ल का वर्क किया हुआ है। ग्रीन चोकर ज्वेलरी और हाई पोनी टेल काजोल पर सूट हो रही है। बता दें कि राधिका मेहरा ने काजोल को स्टाइल किया है।

यामी गौतम

Create Image :

फाल्गुनी शहाणे पीकॉक इंडिया के इस मिरर वर्क के लहंगे में यामी गौतम बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। गोल्डन दीप नैक का ब्लाउज भी सी लहंगे के साथ अच्छा लग रहा है। Allia Al Rufai ने इन्हें स्टाइल किया है, इनकी खूबसूरत इअरिंग AS Motiwala की तरफ से है और यामी के वेवी शॉर्ट हेयर्स भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।

Read more: करीना से लेकर करिश्मा तक, इस फेस्टिव सीजन में छाया रहा ब्लैक कलर