herzindagi

आलिया भट्ट ने करवाया Underwater फोटोशूट, तस्वीरों में देखिए एकदम अलग अंदाज

किसी एक्टर या एक्ट्रेस का अंडरवाटर (पानी के नीचे) फोटोशूट करवाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर हम बात करें आलिया भट्ट की तो ये उनके लिए नई बात जरूर हो सकती है। आलिया भट्ट ने वैसे तो कई फोटोशूट करवाए हैं, लेकिन इस बार वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया कर रही हैं। इस साल कई सेलेब्स ने अंडरवाटर फोटोशूट करवाया है और इसमें आलिया भट्ट ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। ये नया फोटोशूट हुआ है वोग मैगजीन के लिए और इंस्टाग्राम पर जैसे ही ये तस्वीरें डाली गईं वैसे ही ये वायरल हो गई हैं।

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 06 Nov 2019, 10:11 IST

अलग है ये फोटोशूट-

Create Image :

आलिया भट्ट के लिए ये फोटोशूट काफी यूनिक है क्योंकि इससे पहले उनका ऐसा फोटोशूट नहीं आया है। इस सीरीज की हर फोटो कुछ अलग लुक दे रही है। इसी के साथ, इस फोटोशूट में आलिया के काफी इंटेंस पोज और एक्सप्रेशन भी हैं।

आसान नहीं है ये फोटोशूट-

Create Image :

अंडरवाटर फोटोशूट आसान नहीं है क्योंकि इस फोटोशूट में सांस रोकनी होती है और साथ ही साथ आपको इंटेंस एक्सप्रेशन भी देने होते हैं। इसीलिए अक्सर लोग ये फोटोशूट नहीं करवा पाते हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने इसे बहुत ही अच्छे से किया। 

बहुत मुश्किल पोज-

Create Image :

अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए। माना इसमें कुछ फोटोग्राफी ट्रिक्स लगी होंगी, लेकिन इतनी सहजता से पानी के अंदर फोटोशूट करवाना आसान नहीं है।

एक्सप्रेशन के मामले में बेस्ट-

Create Image :

पानी के अंदर इस तरह के एक्सप्रेशन देने के लिए आलिया भट्ट की तारीफ करनी होगी। 

ब्लैक एंड व्हाइट स्वैग-

Create Image :

पूल के अंदर और पूल के बाहर दोनों ही जगह आलिया का स्वैग दिख रहा है। 

पानी के नीचे ध्यान-

Create Image :

आलिया भट्ट इस तस्वीर में पानी के नीचे ध्यान लगाती हुई दिख रही हैं। नेवी ब्लू वन शोल्डर स्विम सूट में उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। 

आलिया का स्टाइल-

Create Image :

आलिया भट्ट इस तस्वीर में न सिर्फ फ्लोरोसेंट स्विमसूट पहना है बल्कि इस तस्वीर में हाथों में भी उन्होंने काफी बड़ा कपड़ा पहना हुआ है। इसे पानी के नीचे मैनेज करना काफी मुश्किल है। 

आलिया भट्ट ने करवाया Underwater फोटोशूट, तस्वीरों में देखिए एकदम अलग अंदाज | alia bhatt viral pictures of underwater photoshoot for magazine | Herzindagi