Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आलिया भट्ट ने करवाया Underwater फोटोशूट, तस्वीरों में देखिए एकदम अलग अंदाज

    आलिया भट्ट ने एक मैगजीन के लिए अंडरवाटर फोटोशूट करवाया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आप भी देखिए उनके फोटोशूट की झलक। 
    author-profile
    Published - 06 Nov 2019, 10:11 ISTUpdated - 06 Nov 2019, 10:21 IST
    Alia Bhatt's underwater photoshoot for Vogue

    किसी एक्टर या एक्ट्रेस का अंडरवाटर (पानी के नीचे) फोटोशूट करवाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर हम बात करें आलिया भट्ट की तो ये उनके लिए नई बात जरूर हो सकती है। आलिया भट्ट ने वैसे तो कई फोटोशूट करवाए हैं, लेकिन इस बार वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया कर रही हैं। इस साल कई सेलेब्स ने अंडरवाटर फोटोशूट करवाया है और इसमें आलिया भट्ट ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। ये नया फोटोशूट हुआ है वोग मैगजीन के लिए और इंस्टाग्राम पर जैसे ही ये तस्वीरें डाली गईं वैसे ही ये वायरल हो गई हैं।

    1अलग है ये फोटोशूट-

    alia bhatt p photos

    आलिया भट्ट के लिए ये फोटोशूट काफी यूनिक है क्योंकि इससे पहले उनका ऐसा फोटोशूट नहीं आया है। इस सीरीज की हर फोटो कुछ अलग लुक दे रही है। इसी के साथ, इस फोटोशूट में आलिया के काफी इंटेंस पोज और एक्सप्रेशन भी हैं।

    2आसान नहीं है ये फोटोशूट-

    alia bhatt getty images

    अंडरवाटर फोटोशूट आसान नहीं है क्योंकि इस फोटोशूट में सांस रोकनी होती है और साथ ही साथ आपको इंटेंस एक्सप्रेशन भी देने होते हैं। इसीलिए अक्सर लोग ये फोटोशूट नहीं करवा पाते हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने इसे बहुत ही अच्छे से किया। 

    3बहुत मुश्किल पोज-

    alia bhatt real photos

    अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए। माना इसमें कुछ फोटोग्राफी ट्रिक्स लगी होंगी, लेकिन इतनी सहजता से पानी के अंदर फोटोशूट करवाना आसान नहीं है।

    4एक्सप्रेशन के मामले में बेस्ट-

    alia bhatt selfie photo

    पानी के अंदर इस तरह के एक्सप्रेशन देने के लिए आलिया भट्ट की तारीफ करनी होगी। 

    5ब्लैक एंड व्हाइट स्वैग-

    Alia Bhatt stays underwater for Photoshoot

    पूल के अंदर और पूल के बाहर दोनों ही जगह आलिया का स्वैग दिख रहा है। 

    6पानी के नीचे ध्यान-

    pic of alia bhatt house

    आलिया भट्ट इस तस्वीर में पानी के नीचे ध्यान लगाती हुई दिख रही हैं। नेवी ब्लू वन शोल्डर स्विम सूट में उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। 

    7आलिया का स्टाइल-

    stills from Alia Bhatt's underwater magazine

    आलिया भट्ट इस तस्वीर में न सिर्फ फ्लोरोसेंट स्विमसूट पहना है बल्कि इस तस्वीर में हाथों में भी उन्होंने काफी बड़ा कपड़ा पहना हुआ है। इसे पानी के नीचे मैनेज करना काफी मुश्किल है।