ऐश्वर्या राय उन सेलेब्स में से एक हैं जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने लुक्स और फैशन के लिए जानी जाती हैं। उनके दीवाने हर जगह हैं। हों भी क्यों न आखिर 40+ की उम्र के बाद भी वो एकदम परफेक्ट जो लगती हैं। 1 नवंबर 1973 को जन्मी ऐश्वर्या राय का स्टाइल कुछ अलग है और इनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अभी शादियों और न्यू इयर पार्टियों का सीजन आने वाला है तो उनके 2019 में पहने गए ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स से स्टाइलिंग टिप्स ली जा सकती हैं। खुद ही देख लीजिए उनके कुछ अनोखे लुक्स-
ऐश्वर्या राय का ये ऑफ शोल्डर साड़ी लुक काफी क्लासी लग रहा है। ब्ला एंड व्हाइट साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और ऑफ शोल्डर ब्लाउज यकीनन किसी भी फीके से लुक में जान डाल देगा। उसपर रेड लिपस्टिक काफी जच रही है। ये तस्वीर ऐश्वर्या ने साल की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी।
ये तस्वीर ऐश्वर्या की दोहा यात्रा के दौरान की है। Qatar Show 2019 के दौरान ऐश्वर्या ने इस लुक को दिखाया था। अब यकीनन उनका ये लुक शादियों के लिए तो परफेक्ट हो ही सकता है। इस लुक को रीक्रिएट करना आसान है।
ऐश्वर्या के ब्लू टोन वाले आईशैडो से लेकर गोल्डन ड्रेस और घड़ी तक सब कुछ अच्छा लग रहा है। कुवैत के Longines बुटीक के उद्घाटन के दौरान ये तस्वीर ली गई थी। अपनी न्यू इयर पार्टी में आप इस तरह का लुक अपना सकती हैं।
ये तस्वीर सबसे लेटेस्ट है। ऐश्वर्या राय रोम में एक इवेंट के दौरान इस तरह के लुक में दिखीं। अब ये बेबी पिंक शेड का गाउन उनपर काफी फब रहा था और उनके इस लुक की तरह न्यू इयर पार्टी के लिए आप भी कुछ ऐसा ही गाउन अपने लिए ले सकती हैं।
वैसे तो एम्ब्रॉइडरी वाली जीन्स का लुक वापस आ रहा है, लेकिन ऐश्वर्या को देखकर लगता है कि अब ये फैशन ट्रेंड बनने वाला है। उनका ये लुक और एम्ब्रॉइडरी वाला जैकेट न सिर्फ ट्रेडिशनल फंक्शन बल्कि न्यू इयर पार्टी के लिए भी बेस्ट होगा।
आइवरी शेड का ड्रेस और उसपर एक पतला सा नेकलेस। अगर ड्रेस बहुत ज्यादा हेवी है तो ऐश्वर्या के इस लुक की तरह पतली एक्सेसरीज के साथ आप काफी क्लासी लग सकती हैं। वैसे भी आजकल व्हाइट बेस लहंगों और सूट आदि ट्रेंड में हैं।
किसी की शादी में जाना है या संगीत का फंक्शन अटेंड करना है तो चिकन की कढ़ाई या किसी और बेसिक एम्ब्रॉयडरी वाले इस तरह के आउटफिट को चुना जा सकता है। ये काफी यूनीक आउटफिट है जो अच्छा लग सकता है।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के मौके पर ऐश्वर्या का लुक कुछ ऐसा था। बोट नेक ब्लाउज वाकई काफी क्लासी लुक दे रहा है और उसके साथ एक्सेसरीज भी काफी कम हैं। ऐश्वर्या का ये लुक बहुत अच्छा है।
ऐश्वर्या का ये लुक किसी रिश्तेदार की शादी के लिए परफेक्ट हो सकता है। अब इसमें हैप्पी फैमिली को ही देख लीजिए।
ऐश्वर्या राय का ये ब्लैक आउटफिट जिसमें शिमर वाली स्लीव्ज हैं काफी क्लासी लग रहा है। वैसे ऑल ब्लैक आउटफिट यकीनन न्यू इयर पार्टी के लिए अच्छा आउटफिट इंस्पिरेशन हो सकता है।
आजकल कई बॉलीवुड सेलेब्स हॉलीवुड की तरह पैंट सूट पहन रहे हैं। एक मैग्जीन के फोटो शूट में ऐश्वर्या का लुक कुछ ऐसा था। अब यकीनन गोल्डन एक्सेसरीज के साथ इस तरह का पैंटसूट किसी अच्छी पार्टी में काफी अच्छा लगेगा।
ऐश्वर्या राय ने ईशा अंबानी की शादी में सब्यसाची मुखर्जी की ये साड़ी पहनी थी। इस साड़ी जैसा लुक आप भी किसी रिश्तेदार की शादी, सगाई वगैराह में पहन सकती हैं।