तो इस बार फिर एयरपोर्ट पर दिखा बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस का जलवा। किसीने बनाया अपने इस लुक को कम्फर्टेबल तो किसीने कम्फर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना भी ज़रूरी समझा। इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत, सारा अली ख़ान, मानुषी छिल्लर, शिल्पा शेट्टी... देखिये पूरी लिस्ट-
1सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा एयरपोर्ट पर मिलिट्री प्रिंट कार्गो पैंट्स और ब्लैक टी शर्ट में बड़ी कम्फर्टेबल नज़र आई। साथ में ब्लैक बैग पैक, स्टाइलिश ब्लैक सन ग्लासेज़ और व्हाईट ग्रे शूज़ के साथ सोनाक्षी बेहद अच्छी लग रही हैं। लाइट पिंक लिप्स और सिंपल पोनी टेल भी सोनाक्षी पर खूब जंच रहा है।
Read more: ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा ने भी अपनाया कैज्युअल लुक
2 सारा अली ख़ान

जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली सारा अली ख़ान भी एयरपोर्ट पर अपने कम्फर्ट लुक में दिखाई दीं। ब्लैक वेलवेट पैंट्स और मैचिंग जैकेट के साथ सारा काफी कम्फर्टेबल नज़र आ रही थीं। सारा ने अपने इस लुक के साथ ब्लू शूज़ और पिंक स्लिंग बैग कैरी किया है। ट्रेवल के लिए सारा का यह लुक बिलकुल परफेक्ट है, है ना?
3कंगना रनौत

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत व्हाईट टॉप और ब्लैक स्कर्ट के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आईं। ब्लैक बूट्स और ब्लैक राउंड शेड्स भी कंगना पर काफी सूट हो रहे हैं। कंगना के ओरिजिनल कर्ली हेयर्स हमेशा से उनपर सूट होते हैं जो इनके इस एयरपोर्ट लुक पर भी अच्छे लग रहे हैं।
Read more: बेस्ट एयरपोर्ट लुक्स: प्रियंका और सुष्मिता ने जीता दिल
4मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस ग्रे एंड व्हाईट स्ट्रिप्स वाले ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। ब्राउन लिपस्टिक और परफेक्ट मेकअप में मानुषी काफी फ्रेश नज़र आ रही हैं। इनके इस लुक का बेस्ट पार्ट है इनके व्हाईट हील्स और इनकी खूबसूरत स्माइल।
5काजोल

बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं अभिनेत्री काजोल। ब्लू रिग्ड जीन्स और व्हाईट शर्ट के साथ काजोल ने इस लुक को परफेक्ट बनाया लॉन्ग व्हाईट जैकेट के साथ। व्हाईट बॉर्डर वाले सनग्लासेज़, न्यूड कलर के हील्स और व्हाईट एंड ब्लैक बैग भी काजोल के इस लुक का हिस्सा थें।
6शिल्पा शेट्टी

Zara के पिंक एंड ब्लू जैकेट के साथ शिल्पा ने कैरी किया ब्लू रिग्ड जीन्स और इस स्टाइलिश अंदाज़ को शिल्पा ने गोल्डन ब्राउन जैकेट और स्लिंग बैग के साथ मैच किया जो कि एक अच्छी चॉइस है। लाइट मेकअप और खुले बाल भी शिल्पा के इस लुक को फ्रेश टच दे रहे हैं।
Read more: एयरपोर्ट पर करीना कपूर खान का ट्रांसपेरेंट कुर्ते वाला एथनिक लुक
7ईशा गुप्ता

अपने लेटेस्ट ट्रेवल ट्रिप के लिए ईशा ने चुना Wearhouse ब्रैंड का यह चेक्स प्रिंटेड पैंट्स और लूज़ क्रॉप टॉप। जिसे उन्होंने स्टाइल किया है ग्रे शूज़ और ऑरेंज कलर के शोल्डर बैग के साथ। वैसे, ईशा के शेड्स सोनाक्षी के शेड्स से काफी मिलते जुलते हैं।