आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और परिणीति चोपड़ा ने इस वीक अपने एयरपोर्ट लुक को खूबसूरत जैकेट्स के साथ कैरी किया। वहीं इलियाना डि’क्रूज़ और सनी लियोनी का कैज्युअल लुक भी काफी इम्प्रेसिव था!, देखिये पूरी लिस्ट-
आलिया का यह परफेक्ट स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक बहुत ही इम्प्रेसिव है। ब्लू डेनिम और व्हाइट इनर टॉप के साथ आलिया ने कैरी किया यह स्टाइलिश ब्राउन जैकेट! न्यूड कलर की सैंडल्स और नो मेकअप लुक में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
Read more: कंगना से लेकर रवीना तक देखिए स्टाइलिश अवतार
ब्लू रिग्ड डेनिम और व्हाइट-बेल्ट शर्ट के साथ अनुष्का ने बड़े ही स्टाइलिश तरीके से लॉन्ग ग्रे जैकेट कैरी किया है। ब्राउन लिपस्टिक, स्ट्रेट हेयर्स और व्हाइट स्नीकर्स भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। कम्फर्ट और स्टाइलिश का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है अनुष्का का या एयरपोर्ट लुक।
कैज्युअल लुक एयरपोर्ट के लिए बेस्ट होता है और ऐसा ही लुक अपनाया परिणीति चोपड़ा ने भी। फेरी टॉप और ब्लैक डेनिम के साथ परिणीति ने कैरी किया रेड एंड व्हाइट जैकेट। ब्राउन हील्स और ग्रीन बैग के साथ ब्लैक ग्लासेज़ भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।
ट्रैक सूट और एयरपोर्ट लुक का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का है और हम अक्सर सेलेब्स को ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पर देखते हैं। सनी लियोनी ब्लैक एंड ऑरेंज ट्रैक सूट में दिखाई दीं, परफेक्ट मेकअप तो उनका हमेशा ही रहता है। व्हाईट स्नीकर्स और जैकेट भी उनके एयरपोर्ट लुक्स को स्पोर्टी टच दे रहे थे।
क्रीम वाइड लेंथ की खादी पैंट्स के साथ मैचिंग लूज़ प्रिंटेड टॉप शिल्पा शेट्टी पर बहुत अच्छा लग रहा है। इस लुक को उन्होंने परफेक्ट बनाया जूतीज़ से। परफेक्ट मेकअप और वेवी हेयर्स के साथ उन्होंने कैरी किया ब्राउन सनग्लासेज़! ब्राउन बैग भी उनके एसेसरीज़ का हिस्सा था।
Read more: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह आप भी पूरे करें अपने शौक
परिणीति की तरह ही इलियाना ने भी कैज्युअल लुक को अपना एयरपोर्ट लुक बनाया। ब्लैक डेनिम के साथ ग्रे टीशर्ट और व्हाइट जाकेट उनपर बहुत अच्छा लग रहा है। व्हाइट स्नीकर्स और ग्लासेज़ तो ठीक है मगर ब्लू बैग इस लुक के साथ अटपटा नहीं लग रहा?
सोहा हर आउटफिट को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं और एक्सपेरिमेंट से भी नहीं डरतीं। ब्लू एंड व्हाइट चेक प्रिंटेड पैंट्स जिस पर फ्लॉवर पैचेज़ बने हुए हैं, इसे सोहा ने कैरी किया प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ। इस आउटफिट का बेस्ट पार्ट है कि इसमें साड़ी स्टाइल प्लेट्स भी हैं। लाइट मेकअप और ग्लासेज़ के साथ सोहा ने इस लुक को परफेक्ट बनाया।