दीपिका, कंगना, करीना..एयरपोर्ट पर दिखा एक्ट्रेेसेस का व्हाइट अवतार

इस बार एयरपोर्ट पर दिखा इन एक्ट्रेसेस का व्हाइट लुक! दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर ख़ान और श्रद्धा कपूर सभीं हमें व्हाइट आउटफ़िट में नज़र आई, देखिए पूरी लिस्ट-
Shikha Sharma
  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 21 Jan 2019, 14:01 IST

हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने बेस्ट लुक्स में नजर आती हैं। कभी स्टाइलिश तो कभी सुपर कम्फ़र्टेबल अवतार में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस स्पॉट की जाती हैं। वैसे, इस बार एयरपोर्ट पर दिखा इन एक्ट्रेसेस का व्हाइट लुक! दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर ख़ान और श्रद्धा कपूर सभीं हमें व्हाइट आउटफ़िट में नज़र आई, देखिए पूरी लिस्ट-

1 दीपिका पादुकोण

दीपिका व्हाइट कलर के वूलन हाई नेक स्वेटर टॉप में दिखीं जो उनपर बहुत सूट हो रहा था। ब्लैक जैंगिंग्स के साथ ब्लैक बूट्स, ब्लैक बैग और ब्लैक ग्लास्सेज़ उनके एयरपोर्ट लुक को परफ़ेक्ट बना रहा है। लाइट मेकअप और लिप-ग्लॉस भी उनके इस लुक का हिस्सा हैं।

Read more: श्रद्धा, आलिया और कैटरीना का नो मेकअप लुक और कंगना, करीना का स्वैग, ऐसा था इस हफ्ते का एयरपोर्ट लुक

2 मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा भी इस वीक स्टाइलिश व्हाइट टॉप में दिखाई दीं। फ़ुल स्लीव्स के इस स्टाइलिश टॉप के साथ मलाइका ने कैरी किए ब्लैक जैगिंग्स, ब्लैक बूट्स और ब्लैक बैग। नो मेकअप लुक में भी मलाइका बहुत सुंदर दिख रही थीं। ब्लैक ग्लास्सेज़ भी उनके चेहरे पर सूट हो रहा था।

3 जैकलिन फ़र्नांडिस

जैकलिन फ़र्नांडिस तो अपने ऑल व्हाइट अवतार में दिखीं। व्हाइट इनर टॉप के साथ व्हाइट जैकेट और व्हाइट कलर के पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाइट एंड ग्रे बैग भी। जैकलिन के एयरपोर्ट लुक को पूरा किया उनके व्हाइट स्नीकर्स ने। खुले बाल और ब्लैक ग्लासेज़ में जैकलिन बहुत अच्छी लग रही थीं।

4 परिणीति चोपड़ा

इस वीक एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा का सिम्पल लुक दिखाई दिया। व्हाइट वूलन फ़ुल स्लीव के टॉप के साथ उन्होंने कैरी किए वाइड लेंथ के ब्लू डेनिम। खुले वेवी बाल, हाथ में उनका फ़ेवरेट बैग और नो मेकअप का उनका लुक बेहद सिम्पल और सुंदर था।

5 करीना कपूर ख़ान

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर ख़ान भी इस वीक व्हाइट अवतार को फ़ॉलो करती नज़र आईं। करीना ने ब्लू फेडेड वाइड लेंथ की जींस के साथ व्हाइट टॉपकैरी किया। इस लुक को कैज्युअल बनाने के लिए ब्लैक जैकेट पहना। व्हाइट फ़ुटवियर और स्लिंग बैग के साथ ब्लैक ग्लासेज़ भी उनके इस लुक का हिस्सा थे।

6 श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर भी अपने सुपर कम्फ़र्टेबल लुक में दिखाई दीं। लूज़ व्हाइट टॉप के साथ उन्होंने ब्लू डेनिम मैच किए। साथ में व्हाइट हूडी स्टाइल जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ उनका नो मेकअप लुक काफ़ी अच्छा लग रहा था। हाथ में ब्राउन बैग और वॉटर बोटल भी उनके एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

Read more: परिणीति चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट तक, कुछ ऐसी दिखीं एयरपोर्ट पर बी-टाउन की एक्ट्रेसेज़

7 कंगना रनौत

कंगना रनौत भी हमें व्हाइट कलर की नेटेड ड्रेस में दिखीं। क्लोज कॉलर नैक स्टाइल की इस ड्रेस को कंगना ने ब्राउन बूट्स और ब्लैक ग्लासेज़ के साथ कैरी किया। बालों का टाइट बन और न्यूड मेकअप में कंगना बहुत अच्छी लग रही थीं।

Deepika Padukone Airport looks Kareena Kapoor Khan Kangana Ranaut Shraddha Kapoor