herzindagi

कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत इन एक्ट्रेसेस का नो मेकअप एयरपोर्ट लुक

क्या कभी अपने सोचा है कि बॉलीवुड की तमाम खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने मेकअप और स्टाइलिश ड्रेसेस से थकती होंगी, उन्हें भी कभी मन करता होगा कि वो अपनी नेचुरल स्किन में सबके सामने आएं... आपको इसका जवाब मिलेगा हमारी इस रिपोर्ट में! दरअसल, इस हफ्ते हमें एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के दिखाई दी जो आम बात नहीं है।

Shikha Sharma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 22 Oct 2018, 12:10 IST

कैटरीना कैफ़

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

कैटरीना कैफ़ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने कम्फर्टेबल अवतार में दिखाई दीं। डार्क ब्लू रंग के टैसल डिटेल के कुर्ते और इसके साथ उन्होंने मैच किया न्यूड कलर की वाइड लेंथ इंडियन पैंट्स। व्हाईट जूतीज़ और नो मेकअप लुक में कटरीना बहुत अच्छी लग रही थीं। ब्लैक शेड्स भी उनके चेहरे पर अच्छा लग रहा है।
Read more: ब्रालेट के फैशन को कैटरीना कैफ ने किया पॉपुलर

दीपिका पादुकोण

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

आप जानते ही होंगे कि सिर्फ लिपस्टिक लगाने को तो मेकअप नहीं कहते! ऐसी ही लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दीं दीपिका पादुकोण। व्हाइट प्लेन टॉप और व्हाइट स्ट्रिप की Rigged डेनिम के साथ उन्होंने कैरी किये व्हाइट शूज़। लाइट कलर्ड लिपस्टिक और नो मेकअप के अलावा दीपिका ने अपने इस लुक को ब्लैक शेड्स के साथ मैच किया।

अदिति राव हैदरी

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जो अक्सर बिना मेकअप के ही दिखाई देती हैं और बेहद ख़ूबसूरत भी दिखती हैं। ग्रीन एंड ब्लैक चेक्स प्रिंटेड शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू rigged डेनिम मैच किया। ब्लैक बेल्ट और ब्लैक शेड्स भी अदिति पर अच्छे लग रहे हैं। अदिति ने सिर्फ लिप ग्लॉस लगा रखा है!

काजल अग्रवाल

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

प्लेन ब्लैक टॉप और ग्रे पैंट्स के साथ काजल अग्रवाल ने कैरी किये व्हाईट शूज़! रीडिंग ग्लास्सेज़ में काजल का geeky लुक बहुत सिंपल और स्वीट लग रहा है। मिडल पार्टेड खुले स्ट्रेट हेयर्स भी उनके चेहरे पर काफी सूट हो रहे हैं।

डेज़ी शाह

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

एक्ट्रेस डेज़ी शाह हाल ही में अपने एयरपोर्ट लुक में काफी कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। ब्लू ट्रैक पैंट्स और मैचिंग जैकेट-टॉप में डेज़ी यहाँ बिना मेकअप के नज़र आईं। ब्लैक शेड्स और खुले बालों में डेज़ी कितनी कम्फर्टेबल हैं, यह आप तस्वीर में साफ़ देख सकते हैं।

कंगना रनौत

Create Image : Image Courtesy: Instgram (@kangana_ranaut)

बॉलीवुड क्वीन कंगना भी अक्सर बिना मेकअप के लोगों के सामने आ जाती हैं और वो नहीं मानती कि इसमें कुछ गलत है। कंगना हाल ही में एयरपोर्ट पर ग्रे तर्कक पैंट्स, मैचिंग जैकेट और व्हाईट इनर टॉप में दिखीं। अपने नेचुरल कर्ली हेयर्स और नो मेकअप में भी कंगना बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक बूट्स और furry जैकेट भी कंगना के इस लुक का हिस्सा हैं।

Read more: कम्फर्ट ज़ोन के साथ स्टाइलिश रहना इन एक्‍ट्रेसेस से सीखें, ये हैं इस हफ्ते के एयरपोर्ट लुक्स

सान्या मल्होत्रा

Create Image : Image Courtesy: yogen shah

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी अपने नो मेकअप लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सान्या भी हमें हाल ही में एयरपोर्ट पर सिंपल ग्रीन लूज़ शर्ट और ब्लैक वाइड लेंथ के पैंट्स और ब्लैक शूज़ में नज़र आई। लाइट पिंक लिपस्टिक के अलावा सान्या ने कोई मेकअप नहीं किया है।

From Deepika Padukone to Kangna Ranaut here are the Airport Looks of the Week | actresses spotted without makeup on airport this week | Herzindagi