क्या कभी अपने सोचा है कि बॉलीवुड की तमाम खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने मेकअप और स्टाइलिश ड्रेसेस से थकती होंगी, उन्हें भी कभी मन करता होगा कि वो अपनी नेचुरल स्किन में सबके सामने आएं... आपको इसका जवाब मिलेगा हमारी इस रिपोर्ट में! दरअसल, इस हफ्ते हमें एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के दिखाई दी जो आम बात नहीं है।
1कैटरीना कैफ़

कैटरीना कैफ़ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने कम्फर्टेबल अवतार में दिखाई दीं। डार्क ब्लू रंग के टैसल डिटेल के कुर्ते और इसके साथ उन्होंने मैच किया न्यूड कलर की वाइड लेंथ इंडियन पैंट्स। व्हाईट जूतीज़ और नो मेकअप लुक में कटरीना बहुत अच्छी लग रही थीं। ब्लैक शेड्स भी उनके चेहरे पर अच्छा लग रहा है।
Read more: ब्रालेट के फैशन को कैटरीना कैफ ने किया पॉपुलर
2दीपिका पादुकोण

आप जानते ही होंगे कि सिर्फ लिपस्टिक लगाने को तो मेकअप नहीं कहते! ऐसी ही लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दीं दीपिका पादुकोण। व्हाइट प्लेन टॉप और व्हाइट स्ट्रिप की Rigged डेनिम के साथ उन्होंने कैरी किये व्हाइट शूज़। लाइट कलर्ड लिपस्टिक और नो मेकअप के अलावा दीपिका ने अपने इस लुक को ब्लैक शेड्स के साथ मैच किया।
3 अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जो अक्सर बिना मेकअप के ही दिखाई देती हैं और बेहद ख़ूबसूरत भी दिखती हैं। ग्रीन एंड ब्लैक चेक्स प्रिंटेड शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू rigged डेनिम मैच किया। ब्लैक बेल्ट और ब्लैक शेड्स भी अदिति पर अच्छे लग रहे हैं। अदिति ने सिर्फ लिप ग्लॉस लगा रखा है!
4काजल अग्रवाल

प्लेन ब्लैक टॉप और ग्रे पैंट्स के साथ काजल अग्रवाल ने कैरी किये व्हाईट शूज़! रीडिंग ग्लास्सेज़ में काजल का geeky लुक बहुत सिंपल और स्वीट लग रहा है। मिडल पार्टेड खुले स्ट्रेट हेयर्स भी उनके चेहरे पर काफी सूट हो रहे हैं।
5डेज़ी शाह

एक्ट्रेस डेज़ी शाह हाल ही में अपने एयरपोर्ट लुक में काफी कम्फर्टेबल नज़र आ रही हैं। ब्लू ट्रैक पैंट्स और मैचिंग जैकेट-टॉप में डेज़ी यहाँ बिना मेकअप के नज़र आईं। ब्लैक शेड्स और खुले बालों में डेज़ी कितनी कम्फर्टेबल हैं, यह आप तस्वीर में साफ़ देख सकते हैं।
6कंगना रनौत

बॉलीवुड क्वीन कंगना भी अक्सर बिना मेकअप के लोगों के सामने आ जाती हैं और वो नहीं मानती कि इसमें कुछ गलत है। कंगना हाल ही में एयरपोर्ट पर ग्रे तर्कक पैंट्स, मैचिंग जैकेट और व्हाईट इनर टॉप में दिखीं। अपने नेचुरल कर्ली हेयर्स और नो मेकअप में भी कंगना बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक बूट्स और furry जैकेट भी कंगना के इस लुक का हिस्सा हैं।
Read more: कम्फर्ट ज़ोन के साथ स्टाइलिश रहना इन एक्ट्रेसेस से सीखें, ये हैं इस हफ्ते के एयरपोर्ट लुक्स
7सान्या मल्होत्रा

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी अपने नो मेकअप लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सान्या भी हमें हाल ही में एयरपोर्ट पर सिंपल ग्रीन लूज़ शर्ट और ब्लैक वाइड लेंथ के पैंट्स और ब्लैक शूज़ में नज़र आई। लाइट पिंक लिपस्टिक के अलावा सान्या ने कोई मेकअप नहीं किया है।