herzindagi

माधुरी दीक्षित के 10 लेटेस्‍ट ट्रेडिशनल लुक्‍स से लें फैशन टिप्‍स

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित बेशक 50 प्‍लस उम्र की हो गई हों, मगर वह आज भी बेहद सुंदर और स्‍टाइलिश नजर आती हैं। खासतौर पर जब माधुरी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आती हैं तो लोग उन्‍हें देखते ही रह जाते हैं। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर माधुरी के लगातार ट्रेडिशनल लुक्‍स देखने को मिल रहे हैं। यह सभी लुक्‍स एक से बढ़ कर एक हैं और इन्‍हें आम महिलाएं भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर इस समर वेडिंग सीजन आपके घर में शादी है तो आप भी माधुरी के इन 10 ट्रेडिशनल लुक्‍स से फैशन टिप्‍स ले सकती हैं।  

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 15 Apr 2021, 13:04 IST

कस्‍टमाइज रेड साड़ी

Create Image :

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन की हुई कस्‍टमाइज रेड साड़ी पहनी है। इस साड़ी को स्‍टाइल करने के लिए माधुरी दीक्षित ने मैचिंग बेल्‍ट भी कैरी की है। आप भी इस समर वेडिंग सीजन इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

अनारकली विद बेल्‍ट

Create Image :

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। अपने अनारकली सूट को स्‍टाइल करने के लिए माधुरी ने डिजाइनर मैचिंग बेल्‍ट पहनी है। अगर आपको माधुरी का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं। 

मैटेलिक पिंक लहंगा

Create Image :

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ मैटेलिक पिंक शेवरॉन लहंगा पहना है। इस तरह के लहंगे आजकल ट्रेंड में हैं। अगर आपको माधुरी का यह स्‍टाइल पसंद आया हो तो इस समर वेडिंग सीजन आप उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

चिकनकारी लहंगा

Create Image :

गर्मियों के मौसम में शिफॉन फैब्रिक पर चिकनकारी वर्क वाला लहंगा पहनना एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने भी T O R A N I क्‍लोदिंग ब्रांड का हैंडक्राफ्टेड चिकनकारी वर्क वाला लहंगा पहना है। 

शरारा कुर्ता

Create Image :

अगर आपको दोस्‍त की हल्‍दी पार्टी में शामिल होना है तो आप माधुरी दीक्षित के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में माधुरी ने फैशन डिजाइनर तमन्‍ना पंजाबी कपूर का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत शरारा कुर्ता पहना है। 

व्‍हाइट शर्ट विद स्‍कर्ट

Create Image :

अगर आपको इंडो-वेस्‍टर्न लुक चाहिए तो आपको माधुरी के इस लुक को कॉपी करना चाहिए। इस तस्‍वीर में माधुरी ने व्‍हाइट शर्ट के साथ डिजाइनर लॉन्‍ग स्‍कर्ट पहनी है। अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए माधुरी ने लॉन्‍ग एवं लेयर्ड नेकपीस भी पहना है। आप भी इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।  

बेल्‍ट साड़ी विद केप

Create Image :

 आप साधारण साड़ी को भी पार्टी लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्‍ट और स्‍टाइलिश केप को क्‍लब करना चाहिए। इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने भी फैशन डिजाइनर तरुण तिलहानी की साड़ी पहनी है और साड़ी के साथ बेल्‍ट और केप को स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। 

रफल साड़ी

Create Image :

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की हुई रॉयल ब्‍लू रफल साड़ी पहनी है। इस साड़ी में बेज गोल्‍ड लाइनर एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह की डिजाइनर साड़ी आप भी बाजार से खरीद सकती हैं और समर वेडिंग फंक्‍शन में पहन सकती हैं। 

सीक्‍वेन साड़ी

Create Image :

आइवरी कलर की सीक्‍वेन साड़ी में माधुरी दीक्षित कमाल की नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि आजकल बाजार में सीक्‍वेन साड़ी में आपको कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। माधुरी की यह साड़ी रिम्‍पल एंड हरप्रीत फैशन ब्रांड की है। साड़ी के साथ माधुरी ने डिजाइनर और प्रिंटेड ब्‍लाउज पहना है। माधुरी की तरह आप भी सीक्‍वेन साड़ी समर वेडिंग फंक्‍शन में पहन सकती हैं। 

इंडो-वेस्‍टर्न लुक

Create Image :

आजकल डिजाइनर केप ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं। इन्‍हें अगर ढंग से स्‍टाइल किया जाए तो यह आपको इंडो-वेस्‍टर्न लुक भी दे सकती हैं, जैसे माधुरी दीक्षित का लुक इस तस्‍वीर में नजर आ रहा है। माधुरी दीक्षित ने इस तस्‍वरी में सवांग गांधी की डिजाइन की हुई केप ड्रेस पहनी है। लॉन्‍ग गनमेटल एम्‍ब्रॉयडरी वाले सिमेट्रिक केप के साथ माधुरी ने एम्‍बेलिश्‍ड पैंट पहनी है। इस तरह की ड्रेस आप भी वेडिंग पार्टी में पहन सकती हैं और खुद को इंडो-वेस्‍टर्न लुक दे सकती हैं।