भारतीय शादियों में नथ का बहुत अहम रोल होता है और ये यकीनन दुल्हन के 16 श्रंगार का हिस्सा है। हर दुल्हन अपने लुक को लेकर बहुत सीरियस रहती है और दुल्हन के लुक में ब्राइडल नथनी चार चांद लगा देती है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ब्राइडल नोज रिंग्स के बारे में जो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड हैं और वो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। अपनी शादी पर या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में इन नोज रिंग्स को पहना जा सकता है।
शादी के इस सीजन में आप इन नथ डिजाइन्स से इंस्पायर होकर आप भी ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार हो सकती हैं।
अभी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने महाराष्ट्रियन नथ को अपना साथी बनाया है। ये नथ काफी पॉपुलर भी है। महाराष्ट्रियन नथ भी कई तरह की होती है और आप अपने गेटअप के हिसाब से नथ चुन सकती हैं।
सोनम कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुंदन वाली नथ पहनी थी। ये नथ उन ब्राइड्स के लिए बहुत अच्छी हो सकती है जिन्हें ऑफ व्हाइट या पेस्टल रंग का ड्रेस पहनना हो।
अमृता सिंह की नथ यकीनन एक स्टेटमेंट नथ है। चेहरे के आधे साइज की नथ बहुत ही रॉयल लुक दे रही है। अगर आप अपनी वेडिंग में स्टेटमेंट नथ पहनना चाहती हैं तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आजकल मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में फ्लोरल ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड चल रहा है और ऐसे में फ्लोरल नथ भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये हल्की होती है और आपको यूनीक लुक देती है।
दीपिका पादुकोण ने जिस तरह से छोटे साइज की जड़ाऊ नथ पहनी है वो उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिनका चेहरा छोटा है और वो अपने लुक को हेवी मेकअप और ज्वेलरी से ढकना नहीं चाह रही हैं।
विद्या बालन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पंकज सुराना द्वारा डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल नथनी पहनी थी। ये नथनी डिजाइन उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिन्हें बहुत ट्रेडिशनल लुक लेना हो।
अगर आप नथनी की फैन नहीं हैं और आपको कुछ सिंपल सी नोज रिंग चाहिए तो आप इस तरह गोल्ड नोज रिंग ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बहुत सूट करेगी और यकीनन शादी में आपका लुक अलग करेगी।
सिंपल गोल्ड नथ जिसमें सिवाए एस जड़ाऊ फूल के और कोई भी डिजाइन न बनी हो। इस तरह की नथ उन ब्राइड्स के लिए अच्छी हो सकती है जिनकी चीक बोन्स और जॉ लाइन काफी अच्छी हो और स्टेटमेंट नथ न पहनते हुए कुछ हल्का डिजाइन ट्राई करना हो।
सिर्फ कुंदन नहीं बल्कि कुंदन, मीना और मोती जड़ी कुछ इस तरह की नथ बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। आप इसे भी अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको नथ नहीं पहननी है और फिर भी कुछ ट्रेडिशनल करना है तो हेवी नोज पिन भी आप पहन सकती हैं। यकीनन ये भी उतनी ही अच्छी लगेगी।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।