आज हम ऐसे कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका सुनकर आपका खून जरूर खौल जाएगा लेकिन कुछ लड़कियां इन सवालों के जवाब हंसकर देती हैं औऱ सबकी होलती बंद कर देती है। दरअसल ये सवाल UPSC एग्जाम के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। आपको शायद मालूम ही होगा कि UPSC का एक्ज़ाम देश का सबसे मुश्किल एक्ज़ाम है और इसके इंटरव्यू में अच्छे से अच्छे लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे बहुत केंडीडेट होते हैं जो UPSC के प्री और मेन्स, दोनों एक्ज़ाम भी क्लियर कर के अंत में इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार इसके इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सिलेबस में होते ही नहीं। कई बार तो इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ऐसे tricky सवाल कर लेते हैं जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। खासकर लड़कियों से या लड़कियों से संबंधित पूछे जाने वाले सावल काफी गंदे होते हैं। लेकिन लड़कियां फिर भी इन सवालों के जवाब हंसते हुए देती हैं औऱ फिर बन जाती हैं ऑफिसर। तो चलिए आझ जानते हैं इन सवालों के बारे में और करते हैं अपना IQ तेज।
पहली बार में अगर आपसे ये सवाल किया जाए तो आप हड़बड़ा जाएंगी। लेकिन जिस लड़की से ये सवाल आईएएस के इंटरव्यू में पूछा गया है तो उसने हंसते हुए इसका जवाब दिया था। जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी।
ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं और इस सावल पर तो किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। लेकिन आईएएस की एक केंडीडेट इस सावल का जवाब भी हंसते हुए इतने अच्छे से दिया था कि आप भी उसके इस जवाब के कायल हो जाओगे।
जवाब- मेरे पापा उनके इकलौत कस्टमर हैं। और मुझे खुशी है कि उन्होंने उन्हें काफी प्यार दिया।
ये सवाल अगर किसी लड़के से पूछा जाए तो वो सवाल पूछने वाले का मुंह तोड़ देगा। लेकिन इस लड़की ने लॉजिक लगाकर काफी अच्छा जवाब दिया था।
जवाब- मेरे लिए इससे अच्छी बात क्या होगी की मेरी बहन आप जैसे सिनियर आईएएस ऑफिसर के साथ है।
ये सवाल सुनकर तो हर किसी के मन में उसी चीज का ख्याल आया होगा। लेकिन केवल थोड़ा सा लॉजिक लगाने की जरूरत है।
जवाब- शॉपिंग।
अंतिम सवाल ये था और इसके बाद उस लड़की का सलेक्सन हो गया था।
जवाब- विधवा का रूप।