कहते हैं एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है। खाने के बारे में लोग दिनभर बात करते हैं ऐसे में सिर्फ emoji ही उनके दिल की सारी बात समझा जाए तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। बात-बात पर लोगों को मैसेज करके खाने पर बुलाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आप अपने दोस्तों को खाने वाले नए emoji के साथ भेज सकते हैं खानें का नयौता। जी हां जिस तरह से आप chatting करते समय मैसेज में हंसने रोने वाले emoji भेजते हैं उसी तरह से आप अब नए emoji के साथ मैसेज भेज सकते हैं।
इन emoji के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि इन्हें लॉन्च करने से पहले इन पर टेस्टिंग चल रही हैं। Apple, Google, Facebook, Microsoft, और Twitter पर आप इन फूड emoji का इस्तेमाल कर पाएंगे। सभी स्मार्टफोन में emoji के ये नए food character अपडेट करने होंगे। ये नए food character कौन से हैं और आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ये भी जान लीजिए।
अभी तक नमक के बारे में अगर आपको कुछ बात करनी होती थी जैसे आपको खाने में नमक कम चाहिए या ज्यादा नमक वाला खाना था तो इसके लिए कोई भी emoji अभी तक नहीं थी। लेकिन अब आपको नमक जो खाने का सबसे जरूरी हिस्सा है ये भी अपडेट होने का बाद नज़र आएगा। अगर आप कोई नमकीन या चटपटी बात लिख रही हैं तो भी ये काम आएगा। ये वाला emoji खासकर महिलाओं को बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि खाने के बारे में ज्यादातर गप्पे मारने का शौक लड़कियों को ही होता है।
वैसे नमक वाले पानी के साथ आप अपने दिन की शुरूआत कैसे कर सकती हैं ये जानने के लिए ये वीडियो देखिये
अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप कपकेक के बारे में चर्चा किए बिना भला कैसे रह सकते हैं। खासकर लड़कियों को तो कपकेक बहुत ही पसंद होते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को या दोस्तों को ये कहना चाहते हैं कि कपकेक खाने का मन कर रहा है या आते हुए कप केक ले आना या फिर कप खाने खाने चलते हैं या आप घर पर कप केक बना रही हैं तो आप इस तरह के emoji का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
आम का मौसम आने वाला है। आम को फलों का राजा कहा जाता है। इसका स्वाद खट्टा मीट्ठी होता है किसी भी उम्र के किसी भी देश को लोगों से अगर आम के स्वाद के बारे में बात की जाए तो ये उनके फेवरेट फूड में से एक होता है। आम है तो एक फल ही लेकिन इसका jam से लेकर फ्रूट salad तक सबमें इस्तेमाल होता है। यहां तक की आम की चटनी भी लोगों को बहुत पसंद है ये आपके हाजमे के लिए भी काफी अच्छी होती है। आम खाने के लिए या मंगवाने के लिए अगर आपको मैसेज करना है तो अब आपका ये काम आसानी से mango वाली emoji से आप करवा सकते हैं।
Green vegetables आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। आप ना जाने अपने बच्चों से अपने घर वालों से दोस्तों से ऑफिस में इस बारे में क्या-क्या और कितनी बात करते हैं तो ये leafy green वाला नया emoji आपकी इस chatting में बहुत मदद करेगा। आप अपनी बड़ी सी बात को इस emoji की मदद से छोटा करके आसानी से किसी दूसरे को बता पाएंगी।
ये बच्चों के फेवरेट हैं होते हैं और अगर आप कुछ अलग खाना चाहती हैं तो ये आप खा सकती हैं। Bagel को घर पर बनाना भी आसान हैं आप इस बारे में अगर कोई बात करना चाहती हैं तो आप इस तरह का emoji बनाकर भेज सकती है।
मूनकेक (Mooncake) चाइनिज स्वीट डिश है। अगर आप कुछ वेस्टर्न खाना पसंद करती हैं या केक और इस तरह का कुछ खाने का मन है। किसी को बर्थ डे विश करना चाहती हैं या फिर पार्टी का प्लान बन रहा है तो आप इस तरह emoji इस्तेमाल कर सकती हैं।