भारत में लगभग 42 मसाले हैं लोकप्रिय, आपने 10 का नाम भी बता दिया तो बन जाएंगी 'स्पाइस क्वीन'
खाने में मसाला न हो तो फिर उसका स्वाद अधूरा रह जाता है। हम भारतीय वैसे भी मसालेदार खाने के फैन होते हैं। क्या आपको पता है हमारे यहां लगभग 40-42 मसाले होते हैं। आप कितने मसालों के बारे में हमें बता सकते हैं? चलिए इस क्विज को खेलकर अपना ज्ञान परख लीजिए।