herzindagi

हनीमून पर जा रही हैं केरल तो ये 10 जगहें देखना ना भूलें

वेडिंग सीजन स्टार्ट हो गया है और ज्यादतर कपल्स ने हनीमून की प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। जो कपल्स ‘Gods Own Country’ नाम से मशहूर केरल को अपनी हनीमून डेस्टिनेशन चुन चुके हैं या फिर करने वाले हैं उन्हें केरल की खूबसूरती की गवाह इन 10 जगहों को अपनी हनीमून ट्रेवलिंग लिस्ट में एड कर लेना चाहिए।

Kirti Jiturekha

Editorial

Updated:- 24 Jan 2020, 11:01 IST

मुन्नार

Create Image :

केरल का सबसे ज्यादा फेमस हिल स्टेशन मुन्नार है। यहां दूर-दूर तक फैले चाय के बाग और नीलकुरुंजी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। ट्रैकिंग एवं माउंटेन बाइकिंग के लिए भी यह जगह बहुत फेमस है। 

कोजहिकोडे

Create Image :

कालीकट के नाम से जाना जाने वाला  कोजहिकोडे अपनी historical और cultural के लिए फेमस है। कालीकट ईस्ट केरल और बाकी दुनिया के बीच का मुख्य बिजनेस सेंटर था। वसाको डि गामा मसालों और अन्य व्यापार योग्य  वस्तु ओं की खोज में पहली बार कालीकट आया था। आज भी ये केरल के सबसे महत्वापूण बिजनेस शहरों में से एक है। कालीकट का मालाबार फूड पूरी दुनिया में फेमस है।

 

 

कोवलम

Create Image :

केरल की यह जगह कोवलम beach, द लाइटहाउस beach और हवाह beach के लिए फेमस है। लोग कोवलम में सन बाथ, स्विमिंग और केरल की आयुर्वेदिक  बॉडी मसाज का लुत्फ उठाते हैं। दूर-दूर से लोग यहां सन सैट सीन देखने आते हैं।

अलेप्पी

Create Image :

अलेप्पी को ‘पूरब का वेनिस’ कहा जाता है और यह जगह हाउसबोट पर रहने के लिए फेमस है। अलेप्पी की फेमस जगहों में अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट और अरथुंकल चर्च शामिल है। 

थेककडी

Create Image :

केरल में वाइल्ड लाइफ देखने के लिए थेककडी झील की नाव यात्रा फेमस है। अपनी वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ थेककडी अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर के टूरिस्ट को अट्रेक्ट करता है।

वर्कला

Create Image :

तिरुवनंतपुरम से 51 मील की दूरी पर स्थित वर्कला अपनी नेचुरल ब्यूटी के कारण टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है। वर्कला सन बाथ, नाव की सवारी, सर्फिंग और हर्बल मसाज के लिए फेमस है।

कुमारकोम

Create Image :

वेम्बानद झील के किनारे पर बसा कुमारकोम केरल की एक छोटी और खूबसूरत जगह है। पहले यह जगह रबड़ प्लान्टेशन के लिए पहचानी जाती थी लेकिब अब यह कुमारकोम पक्षी पर रिसर्च करने वाले लोगों के लिए बेस्ट जगह है।

 

वायनाड

Create Image :

वायनाड केरल के 12 डिस्ट्रिक्ट में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड डिस्ट्रिक्ट के बीच में है। अपनी geographical के कारण भी यह एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। 

वागामोन

Create Image :

वागामोन इडुक्की-कोट्टयम सीमा पर स्थि त है और यह जगह घास के मैदानों, डेल्स, चाय बागानों और घाटियों के लिए फेमस है। यहां थांगल हिल, मुरुगन हिल और कुरुसमुला बेहद खास हैं।

बेकेल

Create Image :

केरल के कासरगोड डिस्ट्रिक्ट में बेकेल बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है। अरब सागर के किनारे पर बना बेक्कल का किला इसको और भी खास बनाता है। इस किले में साउथ की कई फिल्मोंर की शूटिंग भी हुई है।