ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की रूमर्स ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। इन सबके बीच एक नाम जो सुर्खियों में छाया हुआ है वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर। जी हां निम्रत कौर इन दोनों अभिषेक बच्चन के साथ अपने अफेयर के रूमर्स को लेकर चर्चा में छाई हुई है। दावा किया जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की मैरिड लाइफ में निम्रत कौर की वजह से ही परेशानियां शुरू हुई है। वहीं अब निम्रत कौर का शादी को लेकर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
निम्रत ने एक इंटरव्यू में अभिषेक के सामने कहा था कि शादिया लंबी नहीं चलती हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
यह वाक्या तबका है जब फिल्म दसवीं का प्रमोशन चल रहा था। फिल्म साल 2022 में आई थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड हंगामा को दिए अभिषेक और निमृत इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान अभिषेक ने एंकर से सवाल किया था कि वह बॉलीवुड हंगामा में कितने साल से काम कर रहे हैं, जवाब में एंकर ने कहा था 15 साल से, इसके बाद एंकर और अभिषेक दोनों ने टचवुड कहा था, तब निम्रत ने कहा यहां तक कि शादियां भी इतनी लंबी नहीं चलती हैं और हंसती हैं ।
View this post on Instagram
इस दौरान अभिषेक बच्चन इसको लेकर उन्हें थैंक्स कहते हैं और दोनों हंसने लगते हैं। बता दें कि निम्रत ने यह बात बेहद मजाकिया अंदाज में किया था। बता दें कि अब लोग इसे अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की रूमर्स से जोड़ रहे हैं और निम्रत कौर को खरी खोटी सुना रहे हैं।
अभिषेक ने ऐश्वर्या को बताया था सपोर्टिव वाइफ
True but where is the disrespect by Aishwarya???? Even Jaya Bachchan has praised Aishwarya for forgetting her star image and stand behind. Don't talk about your mom here who disrespect your nalla fatherpic.twitter.com/D37QuBTzBz https://t.co/SlcU2zgqKJ
— Empress Aishwarya Fan (@badass_aishfan) October 19, 2024
अभिषेक बच्चन ने इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने ऐश्वर्या को एक बेहद सपोर्टिव वाइफ बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरी वाइफ ऐश्वर्या हमेशा मेरे लिए एक इमोशनल सपोर्ट रही हैं। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐश्वर्या जैसी वाइफ मिली है। बता दें कि साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी साल 2011 में कपिल ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था दोनों अक्सर कई मौत को प्रसाद दिखाई देते हैं हालांकि बीते कुछ दिनों से
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों