herzindagi
fabulous lives vs bollywood wives fame shalini passi luxury life and house photos

महल जैसे घर में रहती हैं शालिनी पासी, जीती हैं राजकुमारी जैसा जीवन, राजसी ठाठ-बाट से गुजरे जमाने तक ऐसे सजा है हर कोना

shalini passi luxury life and house photos: नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं। उनके आलीशान घर की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए देखें शालिनी पासी के घर की तस्वीरें...
Editorial
Updated:- 2024-12-17, 11:43 IST

Fabulous Lives of Bollywood Wives: इन दिनों नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' काफी ट्रेंड में है। शो में शालिनी पासी लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है। शालिनी पासी बहुत ही हाई क्लास हैं। उनका लाइफस्टाइल काफी अलग है। यही वजह है कि उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है।

शालिनी पासी बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। शालिनी सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं। उनका घर भी किसी महल से कम नहीं है। उनकी फोटोज में अक्सर उनके शानदार घर की झलक नजर आती है। आइए आज देखते हैं शालिनी के आलीशान घर की फोटोज...

यह भी देखें- Who Is Shalini Passi: फैबुलस वाइफ शालिनी के पास है करोड़ों की संपत्ति, बिजनेसमैन पति के साथ कुछ ऐसे जीती हैं लग्जरी लाइफ

मॉडर्न और ट्रेडिशनल है घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shalini Passi (@shalini.passi)

शालिनी का घर मॉडर्न और ट्रेडिशनल आर्ट का ब्लेंड है। शालिनी पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं। शालिनी अपने पति के साथ दिल्ली में 20000 स्क्वायर फीट के आलीशान बंगले में रहती हैं। शालिनी एक कुशल आर्ट कलेक्टर हैं। उनके घर की खूबसूरती को देखकर उनके टैलेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका घर हजारों कलाकृतियों से सजा हुआ है। उनके घर का हर कोना आर्ट और लग्जरी चीजों से सजा है। 

आर्ट गैलरी जैसा है घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shalini Passi (@shalini.passi)

शालिनी का घर किसी आर्ट गैलरी जैसा लगता है। शालिनी पासी का घर दिल्ली के गोल्फ लिंक इलाके में है, जो किसी आर्ट म्यूजियम जैसा लगता है। उनके इस घर को Architectural Digest ने "स्वीपिंग कर्व ऑफ ए होम" कहा था। 

यह विडियो भी देखें

14 बेडरूम वाला आलीशान घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @robinpassi

शालिनी पासी के दिल्ली वाले घर में करीब 14 बेडरूम है। इस बड़े से आलीशान घर में शालिनी अपने पति संजय और बेटे रॉबिन के साथ रहती हैं। शालिनी के घर के लॉन एरिया में  बुद्ध की मूर्ति है, जो बहुत ही बड़ी है। बुद्ध की ये 25 फीट ऊंची मूर्ति फेमस कलाकार सुभोध गुप्ता ने बनाई है। शालिनी ने Larry's List को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, बुद्ध की मूर्ति उनके टॉप 3 पसंदीदा कलाकृतियों में से एक है।  

गोल्ड रिम्ड मिरर से सजी हैं दीवारें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shalini Passi (@shalini.passi)

शालिनी का घर एक बूमरैंग की तरह बना हुआ। उनके घर में बड़ा सा लॉन एरिया भी है। इस घर की दीवारें गोल्ड रिम्ड मिरर से सजा हुआ है। उनके इस घर में एस.एच. रजा की ऐक्रेलिक पेंटिंग भी है। इसके अलावा उनके शानदार घर में मूर्तियां, पेंटिंग्स, इंस्टॉलेशन और क्लासी फर्नीचर भी हैं। इस घर की हर चीज शालिनी पासी ने खुद चुनी है। 

यह भी देखें- Stylish Gown Looks: देखें शालिनी पासी के बेहतरीन गाउन लुक्स और करें अपने लिए स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।