Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Pooja Sinha23 Nov 2018, 14:18 IST
कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन रूखी, बेजान और सूखी सी हो जाती है। जिससे हमें फेस पर खिचा-खिचा सा महसूस होता है। ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि रूखी त्वचा के लिए क्या किया जाए? लेकिन परेशान ना हो क्योंकि इस वीडियो में दिए आसान टिप्स की हेल्प से आप इस प्रॉब्लम को आसानी से दूर कर सकती हैं। आइए जानें कौन से है ये टिप्स।
जी हां रूखी-सूखी त्वचा ऑयली स्कीन से ज्यादा नाजुक होती है। अक्सर यह परेशानी सर्दियों में होती है। इसलिए सर्दियों में ड्राई स्किन की खास देखभाल करना बहुत जरूरी है। नहीं तो चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और रैशेज होने लगते हैं। ड्राई स्किन से बचने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन हेल्दी और निखरी त्वचा पाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान है तो इस वीडियो में दिए 3 स्टेप्स की हेल्प से आसानी से इस प्रॉब्लम्स से बच सकती हैं।
Watch more: आफ्टर ऑफिस पार्टी लुक चाहिए तो मेकअप करना सीखें
खूबसूरत, साफ और ग्लोइंग स्किन हर महिला की चाहत होती है और हो भी क्यों न? आखिर नॉर्मल स्किन प्रॉब्लम्स जो कम होती हैं। ड्राई स्किन में त्वचा सम्बन्धी समस्याएं बहुत होती हैं। तो देर किस बात की आप भी ड्राई स्किन से परेशान रहती हैं तो आज से ही इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
Credits
Producer- Prabhjot Kaur
Editor– Syed Afraz
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं