आफ्टर ऑफिस पार्टी लुक चाहिए तो मेकअप करना सीखें

अगर आपको मेकअप करने में ज्यादा समय लगता है या फिर आप कम मेकअप प्रोडक्ट से परफेक्ट पार्टी मेकअप लुक के बारे में नहीं जानती तो आप ये वीडियो जरुर देखिये

 
Inna Khosla

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और ऑफिस के बाद आपको किसी पार्टी में जाना है लेकिन आपके पास टाइम नहीं है तो आपको इंस्टेंट मेकअप करना आना चाहिए। अगर आपको मेकअप करने में ज्यादा समय लगता है या फिर आप कम मेकअप प्रोडक्ट से परफेक्ट पार्टी मेकअप लुक के बारे में नहीं जानती तो आप ये वीडियो जरुर देखिये

ऑफिस में दिनभर काम करने के बाद अकसर शाम तक चेहरे पर थकान आ जाती है। ऐसे में आपको ऑफिस के बाद जब किसी पार्टी में जाना होता है तो ये बेहद जरुरी होता है कि आपके ऑफिस की थकान आपके चेहरे पर ना दिखे। इतना ही नहीं ऑफिस से अगर आप सीधा किसी पार्टी में जाने वाली हैं तो ऐसे में परफेक्ट मेकअप के लिए सारा मेकअप कैरी करना भी मुमकिन नहीं होता। लेकिन आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि आपके पास ऐसे कौन से जरुरी मेकअप प्रोडक्ट होने चाहिए जिससे आपको इंस्टेंट पार्टी लुक मिल जाए। 

Read more: अंडरटोन के हिसाब से कैसे खरीदें मेकअप प्रोडक्ट?

इस वीडियो में सिर्फ एक छोटी सी मेकअप किट मेकअप करना सीखाया जा रहा है। तो इंतज़ार किस बात का आप भी जल्दी से ये वीडियो देखिये और ऑफिस के बाद पार्टी करने के लिए तैयार हो जाइए।

 
Credits
Producer: Prabhjot Kaur
Video Editor: Syed Afraz
Disclaimer