Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Samvida Tiwari28 Dec 2020, 15:17 IST
आमतौर पर सर्दियों में सर्दियां में हम स्किन की केयर तो करते हैं, लेकिन अपने होठों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसे में होठों की रंगत तो खोने ही लगती है और फटे होंठों की समस्या भी हो जाती है। होठों की त्वचा हमारे चेहरे की त्वचा की तुलना में ज्यादा पतली होती है ऐसे में ये जरूरी है कि आप इनका खास ख्याल रखें। अपने होंठो का ख्याल रखने के लिए लोग बाजार में मौजूद महंगे लिप बाप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ आसान तरीकों से आप घर पर भी लिप बाम बना सकती हैं और अपने होठों की खूबसूरती कायम रख सकती हैं। आइए इस वीडियो में जानें लिप बाम बनाने के तरीकों के बारे में।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं