आमतौर पर सर्दियों में सर्दियां में हम स्किन की केयर तो करते हैं, लेकिन अपने होठों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसे में होठों की रंगत तो खोने ही लगती है और फटे होंठों की समस्या भी हो जाती है। होठों की त्वचा हमारे चेहरे की त्वचा की तुलना में ज्यादा पतली होती है ऐसे में ये जरूरी है कि आप इनका खास ख्याल रखें। अपने होंठो का ख्याल रखने के लिए लोग बाजार में मौजूद महंगे लिप बाप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ आसान तरीकों से आप घर पर भी लिप बाम बना सकती हैं और अपने होठों की खूबसूरती कायम रख सकती हैं। आइए इस वीडियो में जानें लिप बाम बनाने के तरीकों के बारे में।