समर सीजन में सूर्य की तपिश और उमस भरा मौसम त्वचा को खराब कर देता है। इतना ही नहीं इस मैसम में त्वचा पर टैनिंग होना बेहद आम बात है। वैसे तो टैनिंग न हो इसके लिए बाजार में बहुत सारी एसपीएफ युक्त क्रीम और लोशन आते हैं। मगर, इनका असर ज्यादा समय के लिए नहीं होता है। इस वीडियो में हम आपको घर पर ही सन टैन रिमूवल बनाने की आसान विधि बताएंगे। इसे बहुत कम समय और मेहनत के साथ आप घर पर ही बना सकती हैं। यह आपके हाथ और पैर में हुई टैनिंग काफी हद तक साफ कर देता है।
DIY: घर पर बनाएं आसान ‘सन टैन रिमूवल मास्क’, देखें वीडियो
गरमी में तेज धूप के कारण अगर आपके चेहरे और हाथों में टैनिंग हो रही हैं तो आप यह वीडियो जरूर देखें और सन टैन रिमूवल मास्क बनाना सीखें।
Disclaimer