शहद और दूध का फेस पैक चेहरे पर लगाने से मिलता है गजब का निखार। इस पैक से चेहरे का कालापन और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
Updated:- 2019-08-31, 13:58 IST
चेहरे पर कुदरती निखार और इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए महिलाएं कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। बहुत सी महिलाएं ये सोचती हैं कि महंगे प्रॉडक्ट्स से स्किन को पोषण देने में मदद मिलती हैं और इस कारण वे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने को भी तैयार दिखाई देती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की चीजों से भी आप अपनी स्किन को खूबसूरत बनाए रख सकती हैं और इसमें आपके बहुत पैसे भी खर्च नहीं होते। अगर शहद की बात करें तो सेहत बनाए रखने के लिए तो रामबाण माना ही जाता है, साथ ही स्किन का ग्लो कायम रखने में भी इसका जवाब नहीं है। साथ ही शहद एंटीऑक्सिडेंट्स से भी भरपूर होता है और चेहरे की त्वचा को कई तरह के इन्फेक्शन से भी बचाता है।
शहद के साथ दूध भी चेहरे की फाइन लाइन्स को दूर कर स्किन को भीतर से पोषण देने का काम करता है। अगर दूध की बात करें तो इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी 6 जैसे तत्व त्वचा की कुदरती चमक बनाए रखते हैं। इस पैक को बनाना बेहद आसान है, जिसका तरीका इस वीडियो में बताया गया है। यह पैक लगाने के बाद आपको रेशम सी कोमल त्वचा मिलती है और गोरा निखार आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।