Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Reeta Choudhary26 Jul 2019, 13:04 IST
बालों की चोटी बनाना, अपने बालों को एक साइड में बांधे रखने का सबसे अच्छा तरीका होता है। साथ ही ये काफी फैशनेबल भी लगता है। आप एक सिंपल ब्रेडिंग टेक्निक से भी काफी सारी स्टाइल्स बना सकती हैं। चोटी को खूबसूरत बनाने के कई सारे ट्रिक्स मौजूद हैं। एक बार जब आप चोटी बनाने में निपुण हो जाएंगी तो आप फ्रेंच ब्रेड और फिशटेल जैसी और भी पेचीदा चोटियां बनाना भी सीख जाएंगी। तो देर किस बात की हैं इन 3 अलग-अलग हेयर स्टाइल को आजमाएं। ये 3 तरह की चोटियां या ब्रैड्स काफी ट्रेंडी और सिंपल लगते हैं और काम के दौरान आपके बालों को आपके चेहरे पर गिरने से भी बचाते हैं। आप इन्हें फॉर्मल और एथनिक वियर के साथ भी बना सकती हैं, तो आप किस बात का इंतजार कर रही हैं? आज इन ट्यूटोरियल को ट्राई करें। इस वीडियों में बालों की चोटी बनाने के 3 तरीके सिखाएं गए है। तो आप इन तरीकों को अपनाएं और बालों को दें एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक। इस वीडियों में हम आपको सिखाएंगी कि किसी भी लेंथ के बालों को कैसे 2 मिनट में बांध सकती है। अगर आप भी बालों को नया लुक देना चाहती हैं इन टिप्स और ट्रिक्स के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं