By Gayatree Verma20 Dec 2017, 18:26 IST
हर लड़की का सपना होता है कि वो बेहद खूबसूरत और unique दिखें लेकिन मालूम नहीं है कि कैसे दिखे सोबर और खूबसूरत? तो डायना पेंटी से जानते है उनके ब्यूटी regime जिसे फॉलो कर आप भी दिख सकती डायना की तरह खूबसूरत। डायना ने हमें बताया कि वो रोजाना किन चीजों का इस्तेमाल करती है। 'कॉकटेल' से लेकर 'लखनऊ सेंट्रल' तक डायना की एक्टिंग तो कमाल है साथ ही उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। अगर आप भी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती है लेकिन कैसे ये नहीं मालूम तो परेशान ना हो डायना के ये ब्यूटी फंडे फॉलो कर आप भी दिख सकती है खूबसूरत और unique.
मूवी 'कॉकटेल' से अपना डेब्यू करने वाली डायना आज भी बाकी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग है क्योंकि उनकी खूबसूरती उनके मासूम चेहरे पर साफ दिखाई देती है। हाल ही में हमने डायना से उनकी इस मासूमियत भरी खूबसूरती का राज पूछा तो उन्होंने बताया की वो अपनी त्वचा का बेहद ख्याल रखती है।
'कॉकटेल' की मीरा हो या 'लखनऊ सेंट्रल' की गायत्री कश्यप, हर अंदाज मे डायना बेहद कातिलाना लगती है। हर मूवी में अपनी सादगी से कमाल दिखने वाली डायना अपनी स्किन के लिए बेहद possessive हैं हालांकि वैसे तो डायना बेहद खूबसूरत लगती है क्योंकि वह अपनी त्वचा का ख्याल बहुत अच्छे से रखती है।