herzindagi

ड्राई स्किन के लिए आजमाएं ये 10-स्टेप कोरियन स्किन केयर रूटीन

के-पॉप आजकल क्या जबरदस्त ट्रेंड में है। इसी तरह कोरियन ब्यूटी और स्किन केयर रूटीन भी किसी से छिपा नहीं है। यह एक ऐसा प्रोसेस है जो आपको सुंदर, सॉफ्ट, ग्लोइंग और ग्लास स्किन की गारंटी दे सकता है, अगर सही से इस पर काम किया जाए तो! हर स्किन टाइप के लिए आप इसे आजमाकर देख सकते हैं। आज हम आपको ड्राई स्किन पर यह स्टेप्स कैसे फॉलो करें, वो बताने जा रहे हैं। चलिए फिर जानें पूरे प्रोसेस के बारे में।

Ankita Bangwal

Editorial

Updated:- 01 Jun 2022, 17:06 IST

स्टेप 1: हाइड्रेटिंग क्लींजर से अपना चेहरा साफ करें

Create Image :

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको ऐसा क्लींजर यूज करना चाहिए जो आपके चेहरे को साफ करने के साथ ही नरिश और हाइड्रेट भी करे। अपने चेहरे पर जमा गंदगी और अशुद्धियों को दूर करना होगा।

स्टेप 10: आई क्रीम लगाएं

Create Image :

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो यह भी जरूरी है कि आप अपनी आई क्रीम को न भूलें। इसे लास्ट में जरूर लगाएं। आंखों के आसपास की त्वचा सबसे नाजुक होती है, इसलिए इसे थोड़ी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। सुबह और शाम को आप आई क्रीम लगा सकती हैं

 

स्टेप 2: चावल के पानी वाले क्लींजर से डबल क्लींजिंग करें

Create Image :

एक बार जब आप अपना चेहरा हाइड्रेटिंग क्लींजर से साफ करें तो फिर से चेहरे को धोएं। चावल का पानी सोडियम लॉरिल सल्फेट के कारण होने वाली त्वचा की जलन में मदद करने के लिए जाना जाता है। इससे आपके चेहरे पर इरिटेशन नहीं होगी और ड्राइनेस में कमी होगी। 

स्टेप 3: अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें

Create Image :

इसके बाद जरूरी स्टेप है कि आप एक्सफोलिएशन करें। हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएटर करके चेहरे की गंदगी साफ करें, ताकि आपका मॉइश्चर बैलेंस रहे। इससे आपका चेहरा भी चमकेगा और सीरम आपके चेहरे को अच्छे से पेनिट्रेट कर सकेंगे। 

स्टेप 4: टोनर लगाएं

Create Image :

सुबह और शाम दोनों टाइम ऊपर वाले प्रोसेस के बाद चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं। बस ध्यान रखें कि आपका टोनर हाइड्रेटिंग होना चाहिए। अच्छा टोनर आपके पीएच स्तर को बनाए रखेगा।

स्टेप 5: हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं

Create Image :

स्किन रूटीन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सीरम होता है। टोनर के बाद सुबह और शाम  ड्राई स्किन पर हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं। ऐसा सीरम लगाएं जो आपके चेहरे को मॉइश्चर करे। आपके सीरम में शिया बटर, कोकोनट ऑयल, विटामिन-सी आदि जैसे इंग्रीडिएंट होने चाहिए।

 

स्टेप 6 : शीट मास्क लगाएं

Create Image :

यह स्टेप के-ब्यूटी फॉलो करने वाली हर महिला को पसंद होगा। शीट मास्क एसेंशियल एक्टिव एजेंट्स वाले सीरम से संतृप्त होते हैं। अपने त्वचा पर शीट मास्क लगाएं, ये आपकी शुष्क त्वचा को नरिश करता है।

 

स्टेप 7 : मॉइश्चराइजर लगाएं

Create Image :

हयालूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और ग्लिसरीन के अलावा, शुष्क त्वचा के लिए एक अच्छे फेस मॉइश्चराइजर में विटामिन-बी भी होना चाहिए। ये आपकी त्वचा की बनावट को संतुलित करने में मदद करेंगे। 

 

स्टेप 8 : फेशियल ऑयल

Create Image :

अपने सीरम और मॉइश्चराइजर के बाद फेशियल ऑयल लगाने से चेहरे को हाइड्रेशन जोड़ने में मदद मिल सकती है। आपको दिन और शाम में भी इसका प्रयोग करना चाहिए। रात के समय लाइट फेशियल ऑयल का चुनाव करें। 

 

स्टेप 9 : सनस्क्रीन लोशन लगाएं

Create Image :

शुष्क त्वचा होने पर सनस्क्रीन लगाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि कठोर यूवी किरणें आपकी त्वचा को अधिक शुष्क, तनावग्रस्त और असंतुलित बनाकर नुकसान पहुंचा सकती हैं। जब आप बाहर धूप में हों तो इसे बार-बार लगाना सुनिश्चित करें।