image

Aaj Ka Kanya Rashifal 28 August 2025: आज कन्या राशि के लिए कुछ चीजें हो सकती हैं बेकाबू, लेकिन आप सीखेंगी उन्हें संभालना

आज के दिन कुछ राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और कुछ बदलाव भी संभव हैं। अगर आपकी राशि कन्या है तो 28 अगस्त का दिन आपके लिए कैसा हो सकता है, इसके बारे में आप यहां जानकारी ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 05:07 IST

Virgo Horoscope Today, 28 August 2025: आज चंद्रमा स्वाति नक्षत्र में है और तुला राशि में स्थित है। आज पंचमी तिथि शाम 05:56 बजे तक है, उसके बाद षष्ठी शुरू हो जाएगी। योग की बात करें तो शुक्ल योग दोपहर 01:18 बजे तक रहेगा, फिर ब्रह्म योग शुरू होगा। ऐसे संयोगों के बीच अगर आप दिन की शुरुआत थोड़ी सोच-समझकर करेंगी, तो हर मोड़ पर काम आसान होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?

आज कन्या राशि का प्रेम राशिफल (Virgo Love Horoscope Today)

प्यार को लेकर कन्या राशि की महिलाओं को आज किसी बाहरी हस्तक्षेप से जूझना पड़ सकता है। जो रिश्ता आपने सीने से लगाकर रखा है, उसी पर किसी तीसरे की नजर पड़ेगी। कुछ बातें जानकर आपको गुस्सा भी आएगा और दुख भी, लेकिन इस रिश्ते को बचाने की ज़िम्मेदारी आज पूरी तरह आपके कंधों पर रहेगी। शादीशुदा महिलाओं को किसी रिश्तेदार की टोकाटाकी से चिढ़ होगी, लेकिन समझदारी से मामला संभालना होगा। अविवाहित महिलाएं अपने रिश्ते को छिपाकर चलाना चाहेंगी क्योंकि सामने वालों की सोच और सवाल दोनों परेशान करेंगे।

आज कन्या राशि की सेहत (Virgo Health Horoscope Today)

कन्या राशि की महिलाओं को आज त्वचा के रोमछिद्र और सिर की त्वचा में जलन तथा खुजली की समस्या होगी। तेल और पसीना जमा होने से फोड़े-फुंसी जैसी स्थिति बनती है। नीम युक्त स्नान करें, शीर्षासन न करें, लेकिन उत्तानपादासन और वज्रासन लाभ देंगे। चटपटा खाना और चॉकलेट से दूरी रखें। हरे नारियल पानी और नींबू जल से अंदरूनी सफ़ाई होगी।

kanya rashi aaj ka rashifal

आज कन्या राशि का आर्थिक राशिफल (Virgo Money Horoscope Today)

यह विडियो भी देखें

कन्या राशि की महिलाओं को आज किसी सरकारी योजना, सब्सिडी या रिफंड से जुड़ा धन प्राप्त हो सकता है। जो महिलाएं टैक्स रिफंड, सरकारी स्कीम्स या छात्रवृत्ति का इंतज़ार कर रही थीं, उनके लिए खुशखबरी आ सकती है। यदि आपने किसी स्कीम में आवेदन किया था तो अब उसका परिणाम मिल सकता है। दस्तावेज़ तैयार रखें और समय पर संबंधित ऑफिस से संपर्क बनाए रखें।

आज कन्या राशि का करियर राशिफल (Virgo Career Horoscope Today)

करियर में कन्या राशि की महिलाओं को आज किसी सीनियर का साथ मिलेगा जो आपकी राह आसान कर देगा। काम से जुड़ी किसी परेशानी का हल किसी ऐसे इंसान से मिलेगा जो खुद कभी उसी हालात से गुज़रा है। आज सलाह लेना ही नहीं, उसे अपनाना भी ज़रूरी रहेगा। कोई नया आइडिया मन में आएगा जिसे आप लागू करने की हिम्मत करेंगी। कुछ महिलाएं अपने काम को लेकर इतने सवालों में उलझी रहेंगी कि सही-गलत की पहचान मुश्किल होगी, लेकिन एक छोटा कदम आगे बढ़ाकर आप साफ रास्ता देख पाएंगी।

आज कन्या राशि के उपाय (Virgo Remedies Today)

आज कन्या राशि की महिलाएं गुलाबी रंग पहनें और किसी मंदिर में एक साबुत बादाम चढ़ाएं। लकी नंबर रहेगा 6। यह उपाय आपको भीतर की बेचैनी से बाहर निकालेगा और दिन को थोड़ा आसान बना देगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;