
Virgo Monthly Horoscope: 06 नवंबर को मार्गशीर्ष मास की शुरुआत, 10 नवंबर को बुध वक्री, और 11 नवंबर को गुरु वक्री इन तीनों घटनाओं की सीधी और ठोस छाया कन्या राशि की महिलाओं पर पड़ेगी, क्योंकि बुध इनका स्वामी ग्रह है। सोचने और बोलने के तरीके में बदलाव आएगा और निर्णय अक्सर भ्रम पैदा कर सकते हैं। रिश्तों, पैसे और करियर में चीजें जितनी सरल दिखेंगी, अंदर से उतनी ही जटिल होंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

कन्या राशि की महिलाएं इस महीने पारिवारिक मामलों में बार-बार अपनी बात रखने के बाद भी अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं पाएंगी। मार्गशीर्ष मास की शुरुआत से घर में धार्मिक माहौल तो बनेगा, लेकिन निजी बातचीत में दूरी आ सकती है। बुध वक्री होने से आपके शब्दों को लेकर गलतफहमियां होंगी, खासकर जीवनसाथी या सास-ससुर के साथ। गुरु वक्री होने का असर बुजुर्गों की सलाह या रिश्ते से जुड़ी किसी पुरानी अपेक्षा को लेकर दिखेगा। अविवाहित महिलाएं जिनसे बात बन रही थी, वे अचानक ठंडी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
उपाय: बुधवार को गौशाला में हरी सब्जी और मूंग दाल का दान करें।
इसे भी पढ़ें- अगर आपकी कन्या राशि है तो ज्योतिष के अनुसार अपने स्वभाव और लव लाइफ के बारे में जानें
कन्या राशि की महिलाएं इस महीने कार्यक्षेत्र में अनावश्यक उलझनों में फंस सकती हैं। मार्गशीर्ष मास के चलते कार्यस्थल का माहौल गंभीर रहेगा लेकिन ध्यान भटक सकता है। बुध वक्री आपकी स्पष्ट सोच को धुंधला कर सकता है, जिससे आप बार-बार काम दोहराने को मजबूर हो सकती हैं। गलत मेल या क्लाइंट कम्युनिकेशन से नुकसान की आशंका है। गुरु वक्री नौकरी में बदलाव या प्रमोशन से जुड़ी योजनाओं को अधर में डाल सकता है। स्वतंत्र पेशे वाली महिलाएं अपने निर्णय पर दूसरों की राय न लें, भ्रम बढ़ सकता है।
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और बेसन के लड्डू दान करें।
कन्या राशि की महिलाएं नवंबर में आय और व्यय दोनों में असंतुलन महसूस करेंगी। बुध वक्री आपके बजट प्लानिंग में बाधा लाएगा। कागजी कामों या बैंक से जुड़ी फाइलों में गलती की संभावना है। किसी जरूरी दस्तावेज में चूक आर्थिक नुकसान दे सकती है। गुरु वक्री लंबी अवधि के निवेश को लेकर भ्रम और टालमटोल की स्थिति बनाएगा। उधारी देने या लेने से नुकसान हो सकता है, खासकर जान-पहचान वालों के बीच। नया निवेश टालना ही बेहतर रहेगा।
उपाय: गुरुवार को पीली दाल और हल्दी दान करें, घर में पीले पुष्प रखें।

कन्या राशि की महिलाएं इस महीने गर्दन, पीठ और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना कर सकती हैं। कंप्यूटर या मोबाइल पर लंबे समय तक काम करने से सर्वाइकल या कंधे की अकड़न हो सकती है। मौसम के बदलाव से त्वचा पर एलर्जी या खुजली की समस्या उभर सकती है। पाचन संबंधी दिक्कतें भी रहेंगी, खट्टी डकार, अपच और गैस जैसे लक्षण दिख सकते हैं। तला, मसालेदार और बाहर का खाना सीमित करें। नींबू पानी, नारियल पानी और अजवाइन का सेवन लाभ देगा।
उपाय: सुबह खाली पेट एक गिलास गरम पानी में एक चुटकी त्रिफला चूर्ण लें।
इसे भी पढ़ें- करियर में सफलता पाने के लिए कन्या राशि वाले करें ये उपाय
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।