कार्तिक कृष्ण दशमी का दिन रिश्तों और जिम्मेदारियों को नए ढंग से देखने का इशारा दे रहा है। कन्या राशि की महिलाएं आज किसी पुरानी बातचीत या अधूरी बात से जुड़ी बेचैनी महसूस कर सकती हैं। खुद के प्रति कठोर न हों, बल्कि लचीलापन रखें। यह दिन कुछ बातों को नया सिरा देने के लिए अच्छा है, पर जल्दबाजी से परिणाम खराब हो सकते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं रिश्तों को लेकर बहुत सोच सकती हैं। कार्तिक कृष्ण दशमी के प्रभाव से यह दिन घर के भीतर पुराने मुद्दों पर चर्चा का बना है। सिंगल महिलाएं किसी पुराने मित्र से अनौपचारिक बातचीत शुरू कर सकती हैं, पर उससे उम्मीदें न बांधें। शादीशुदा या कमिटेड महिलाएं आज साथी से अधिक अपेक्षा रखें, जिससे अनबन की संभावना बनेगी। परिवार में किसी सदस्य की चुप्पी आपको परेशान कर सकती है, पर सीधे पूछने से मामला और बिगड़ सकता है।
उपाय: सुबह घर के मुख्य दरवाज़े पर चंदन मिश्रित पानी का छिड़काव करें। संवाद में सुधार देखने को मिलेगा।
कन्या राशि की महिलाएं कामकाज को लेकर मन में उथल-पुथल महसूस कर सकती हैं। कार्तिक कृष्ण दशमी ऐसे कामों को सामने लाएगी जो अधूरे छूटे हुए हैं या जिन पर बार-बार देरी हो रही है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को पुराने इंटरव्यू या आवेदन से संपर्क आ सकता है। कार्यरत महिलाएं किसी रिपोर्ट या प्रोजेक्ट को लेकर संशय में रहेंगी, इसलिए अनुभवी सहयोग से सलाह लेना बेहतर रहेगा। कारोबार में पुराने ग्राहक आज फिर से सामने आ सकते हैं, जिनसे व्यवहार में सावधानी रखें।
उपाय: ऑफिस डेस्क पर फिटकरी का टुकड़ा रखें। काम में रुकावट कम होगी।
कन्या राशि की महिलाएं पैसों को लेकर थोड़ा तनाव महसूस कर सकती हैं। कार्तिक कृष्ण दशमी पुराने लेनदेन या फंसी रकम की याद दिला सकती है। दिनभर खर्चों की लिस्ट मन में घूम सकती है, जिससे बेचैनी बनी रहेगी। निवेश करने की योजना हो, तो आज उसे स्थगित करें और कुछ दिन बाद निर्णय लें। किसी महिला मित्र से उधार मांगने की स्थिति बने, तो सामने वाला टालने की कोशिश कर सकता है। अपने खर्चों की प्राथमिकता तय करें और नकद के बजाय डिजिटल पेमेंट पर टिकें।
उपाय: शाम को पीली सरसों को बहते पानी में प्रवाहित करें। रुकी हुई राशि में गति आ सकती है।
कन्या राशि की महिलाएं पेट और आंतों से जुड़ी समस्या से जूझ सकती हैं। कार्तिक कृष्ण दशमी ऐसे खानपान की ओर इशारा कर रही है जिससे शरीर में गर्मी बढ़ सकती है। बाहर का भोजन पूरी तरह से टालें और दिन में दो बार सौंफ के पानी का सेवन करें। ज़्यादा बैठने या लेटे रहने से थकान का असर पीठ और कंधों में दिखेगा। सुबह खाली पेट 10 मिनट की वॉक से राहत मिलेगी।
उपाय: रात को एक लोटा पानी सिरहाने रखकर सुबह तुलसी में अर्पित करें। शरीर हल्का महसूस होगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।