आज चंद्रमा मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तिथि है दशमी और बन रहा है वरियान योग। ये संयोग उन हालातों की ओर इशारा कर रहा है जहां बात संभल भी सकती है और बिगड़ भी सकती है, सब इस पर टिका है कि आप कब चुप रहती हैं और कब बोलती हैं। दिनभर ऐसे लोग मिल सकते हैं जो बिना बात की बहस को लंबा खींचना चाहेंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज घर के किसी सदस्य को लेकर चिंता में पड़ सकती हैं, खासकर बच्चों या किसी बुजुर्ग की सेहत से जुड़ी बात को लेकर। किसी रिश्तेदार की कही बात आपको चुभ सकती है, लेकिन सामने से जवाब देने की बजाय बात को नजरअंदाज करना ही बेहतर रहेगा। जिन महिलाओं की शादी हाल ही में हुई है, उन्हें ससुराल पक्ष से तालमेल बिठाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अगर घर में कोई प्लानिंग हो रही है, तो उसमें आपकी सलाह को नजरअंदाज किया जा सकता है, जिससे मन खराब हो सकता है। लेकिन गुस्से में कुछ भी बोलने से बचें।
ऑफिस में आज काम का दबाव थोड़ा ज्यादा रहेगा। कन्या राशि की महिलाएं जो मैनेजमेंट या क्लाइंट डीलिंग जैसे कामों में हैं, उन्हें दिनभर फोन और मेल्स से राहत नहीं मिलेगी। कोई नया टास्क अचानक आ सकता है, जिस पर आपको अकेले काम करना पड़ सकता है। टीम से सहयोग कम मिलेगा लेकिन अगर आप शांति से आगे बढ़ें तो शाम तक स्थिति आपके पक्ष में होगी। जो महिलाएं स्कूल-कॉलेज में पढ़ाती हैं, उनका दिन अच्छा जाएगा और किसी स्टूडेंट से तारीफ मिलेगी। बेरोजगार महिलाएं आज किसी पुराने कनेक्शन से नौकरी का नया मौका पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
कन्या राशि की महिलाएं जो खर्चों को लेकर सोच रही थीं, उनके लिए आज का दिन थोड़ी राहत लेकर आएगा। किसी पुरानी सेवा का रिफंड या किसी पुराने खर्च का क्लीयरेंस मिल सकता है। निवेश करने की सोच रही महिलाएं अभी थोड़े दिन रुकें, खासकर रियल एस्टेट में। किसी दोस्त या जान-पहचान वाले से उधार मांगने की नौबत आ सकती है लेकिन तुरंत हां ना करें, पहले सोचे। ऑनलाइन पेमेंट में गलती हो सकती है इसलिए बार-बार जांच लें। जो महिलाएं अपने खुद के छोटे बिजनेस चला रही हैं, उन्हें दोपहर बाद अच्छा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
आज कन्या राशि की महिलाओं को पेट के निचले हिस्से और पाचन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। कब्ज, गैस या ब्लोटिंग जैसी दिक्कतें रह सकती हैं। ठंडा पानी या बहुत ठंडी चीज़ें लेने से बचें। कच्चा सलाद या बासी खाना बिल्कुल न खाएं। आज जीरे वाला गुनगुना पानी पीना और दोपहर में छाछ या बेल का शरबत लेना आराम देगा।
सुबह सबसे पहले नारियल को छूकर भगवान को मन में याद करें और किसी पालतू जानवर को खाने की चीज़ दें। आज का लकी रंग है आसमानी और लकी नंबर है 5।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।