image

Aaj Ka Vrischik Rashifal 28 August 2025: वृश्चिक राशि के लोगों की आज किसी अजनबी से हो सकती है खास मुलाकात, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुछ खास अनुभव लेकर आ सकता है। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जो भविष्य में आपके जीवन में अहम भूमिका निभाएगा। आइए जानें आज के दिन आपका भविष्य कैसा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 05:29 IST

Scorpio Horoscope Today, 28 August 2025: आज चंद्रमा स्वाति नक्षत्र में और तुला राशि में है, जिससे कई स्थितियां आपके पक्ष में आएंगी। पंचमी तिथि शाम 05:56 बजे तक है, फिर षष्ठी शुरू होगी। शुक्ल योग दोपहर 01:18 बजे तक रहेगा और उसके बाद ब्रह्म योग बनेगा। आज का दिन महिलाओं के लिए नए मौके, रिश्तों में नई परख और काम के मोर्चे पर बदलाव लाने वाला रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

प्यार के मामले में वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज एक ऐसी मुलाकात का अनुभव होगा जो पहले कभी नहीं हुआ। किसी अजनबी से अचानक बातचीत या किसी पुराने जान-पहचान वाले की बदली हुई पहचान आपको आकर्षित करेगी। अगर आप सिंगल हैं तो आज का दिन किसी नए नाम के साथ जुड़ सकता है, और अगर पहले से रिश्ता है तो उसमें अचानक नई मिठास घुल जाएगी। शादीशुदा महिलाओं को पति के साथ कुछ खास बात करने का मौका मिलेगा जो लंबे समय से टल रही थी।

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज पैरों की उंगलियों और पंजों में दर्द और सूजन अनुभव होगी। लंबी दूरी चलना या गलत जूते पहनना कारण बनता है। अंग संचालन, तलपादासन और पिंडली खिंचाव वाले व्यायाम करें। नमक की मात्रा घटाएँ और मीठे पेयों से दूरी रखें। पपीता, केला और सौंफ जल संतुलन बनाए रखते हैं। बैठते समय पैर लटका कर न रखें।

scorpio horoscope fetails

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

यह विडियो भी देखें

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज घरेलू सेवा या किराये पर दी गई चीज़ों से आय होने का योग है। यदि आपने कोई वस्तु या उपकरण किसी को किराये पर दिया है, तो उससे भुगतान मिलेगा। कुछ महिलाएं घरेलू सहायिका, ट्यूटर या केयर सर्विस से जुड़ी कमाई कर सकती हैं। घर से संचालित सेवाओं से जुड़ने का यह सही समय है।

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज करियर में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा जो बाहरी नहीं बल्कि अंदर से होंगी। आपको खुद से यह पूछना पड़ेगा कि जो काम आप रोज़ कर रही हैं, क्या वो ही आपकी मंज़िल है। काम रुका हुआ नहीं होगा, लेकिन उसमें मज़ा और मकसद दोनों गायब लगेंगे। ऑफिस में आप मशीन की तरह सबकुछ करेंगी लेकिन मन एकदम खाली रहेगा। कुछ महिलाओं को ऐसा लगेगा कि करियर जहां था, वहीं का वहीं है। लेकिन यही ठहराव आने वाले बदलाव की तैयारी कर रहा है।

आज वृश्चिक राशि के उपाय (Scorpio Remedies Today)

आज वृश्चिक राशि की महिलाएं सफेद रंग पहनें और किसी जरूरतमंद को एक केला दें। लकी नंबर रहेगा 4। यह आसान उपाय आपको दिनभर मानसिक तनाव से बचाएगा और आपके अंदर की थकावट को धीरे-धीरे कम करेगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;