Scorpio Horoscope Today, 31 August 2025: आज वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए दिन सोच-समझकर आगे बढ़ने का है। चंद्रमा शाम 5:26 बजे तक अनुराधा नक्षत्र में और उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा, जिससे निजी रिश्तों में गंभीर बातचीत और कामकाज में गहराई से सोचने की प्रवृत्ति बनी रहेगी। पूरे दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में होने से आत्मविश्लेषण का समय रहेगा और पुराने फैसलों पर फिर से गौर करना जरूरी होगा। अष्टमी तिथि और दोपहर 3:59 बजे तक वैधृति योग तथा उसके बाद विष्कंभ योग का प्रभाव रहेगा, जिससे अचानक कुछ स्थितियां नियंत्रण से बाहर होती दिखेंगी लेकिन समझदारी से हालात को संभालना आसान होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज कोई दिलचस्प प्रस्ताव मिलेगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तब भी कोई तीसरा व्यक्ति आपकी तारीफ करते हुए आगे बढ़ेगा। आपको तय करना है कि कहां रुकना है और किसे इग्नोर करना है। अविवाहित महिलाएं लंबे समय से किसी की तरफ आकर्षित थीं, आज वह व्यक्ति खुद पहल करेगा। वृश्चिक राशि की महिलाएं आज कोई बड़ा फैसला लेंगी, और वो फैसला लंबे समय तक असर करेगा।
धनु राशि की महिलाएं आज किसी पुराने सहकर्मी से सहयोग पाएंगी जो उनके काम को आसान बना देगा। ऑफिस का माहौल थोड़ी खींचतान वाला हो सकता है, लेकिन आप सुलझाने की भूमिका निभाएंगी। व्यापार में आज कंपटीटर की कोई हरकत आपके फोकस को भटका सकती है, लेकिन धनु राशि की महिलाएं अपनी राह से न हटें। छात्राओं को आज अपने लक्ष्य को छोटा-छोटा बांटना चाहिए और पूरा करने की संतुष्टि मिलेगी। छोटी जीतें आज बड़ा आत्मविश्वास देंगी।
यह विडियो भी देखें
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज पुराने निवेश का फायदा पाएंगी। फिक्स्ड डिपॉज़िट, बीमा रिटर्न या किसी स्कीम से मिलने वाला भुगतान आपके बजट को मजबूत करेगा। शाम तक किसी बड़े बिल का भुगतान कर पाएंगी, जिससे दबाव कम होगा। जो महिलाएं प्रॉपर्टी या जमीन में पैसा लगाना चाहती थीं, वे आज जानकारी इकट्ठा करेंगी और सही प्लान बनाएंगी। यह दिन आर्थिक स्थिति को बेहतर दिशा देने और आगे के लिए सुरक्षित रास्ते बनाने का रहेगा।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज पीठ के निचले हिस्से में थकावट महसूस होगी। बहुत देर तक गद्दे पर बैठकर काम न करें। कोई कुर्सी हो तो उस पर बैठकर सपोर्ट से काम करें। खाने में तैलीय सब्जी और नॉनवेज टालें। मूंग, लौकी और तोरई जैसी सब्ज़ियां लें। ज़मीन पर झुकने से पहले दोनों घुटनों को मोड़ें। वज्रासन और शलभासन राहत देगा लेकिन दर्द तेज़ हो तो न करें।
आज वृश्चिक राशि की महिलाएं पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं और ध्यान करें। नकारात्मकता दूर होगी और मानसिक शांति मिलेगी। लकी रंग बैंगनी रहेगा जो संतुलन देगा। लकी नंबर रहेगा 8, रुके हुए काम पूरे होंगे।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।