image

Saptahik Rashifal Vrishchik 06-12 October 2025: वृश्चिक राशि की महिलाओं के रिश्तों में आएगी नजदीकी, लेकिन पैसों के मामले में दिखाएं साझेदारी, जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह?

यह सप्ताह वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों और काम में साझेदारी पर ध्यान देने का है। आपको निर्णयों में संतुलन और सूझबूझ की ज़रूरत होगी। ग्रहों की स्थिति रिश्तों से जुड़ी पुरानी बातों को नए तरीके से देखने और प्रोसेस व डेटा पर फोकस करने का अवसर देगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 18:30 IST

Scorpio Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा 6 अक्टूबर तक कुम्भ राशि में, फिर 8 अक्टूबर तक मीन राशि में, 10 अक्टूबर तक मेष राशि में और 12 अक्टूबर तक वृषभ राशि में रहेगा। शुक्र 9 अक्टूबर को सुबह 10:55 बजे सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करेगा, जिससे संबंधों और कार्य में साझेदारी की जरूरत बढ़ेगी। मंगल तुला में रहकर निर्णयों में संतुलन और सूझबूझ की मांग करेगा। सूर्य कन्या राशि में होने से प्रोसेस और डेटा पर ध्यान रहेगा। गुरु मिथुन में आर्थिक समझ और साझेदारी में दिशा देगा, शनि मीन राशि में रिश्तों से जुड़ी पुरानी बातों को नए तरीके से देखने का अवसर देगा। बुध तुला में है, जिससे संवाद में संतुलन लाने की ज़रूरत महसूस होगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह रिश्तों को साथ जीने और करने का समय है। सोमवार को पार्टनर या परिवार के साथ किसी छोटे आयोजन की योजना बनेगी, जिसमें साथ बिताया गया समय रिश्तों को मज़बूत करेगा। अविवाहित महिलाओं को शुक्रवार को किसी दोस्त या कलीग के ज़रिए एक नई मुलाकात का मौका मिलेगा, जिससे रिश्तों की नई शुरुआत हो सकती है। विवाहित या कमिटेड महिलाओं को बुधवार को पार्टनर से बजट, प्लानिंग या पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को लेकर संयुक्त निर्णय लेना होगा।  

2 - 2025-08-29T125128.268

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

कामकाज के स्तर पर वृश्चिक राशि की महिलाओं को इस सप्ताह क्रॉस-फंक्शनल सहयोग या साझेदारी का लाभ मिलेगा। मंगलवार को किसी ऐसे सहकर्मी के साथ काम करना पड़ेगा जो अलग विभाग से है, लेकिन विचारों का मेल अच्छा साबित होगा। शुक्रवार को एक मीटिंग में आप टीम की ओर से बात करेंगी और आपकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा। बिज़नेस में काम कर रहीं महिलाओं को बुधवार को किसी पुराने वेंडर या साझेदार से नए टर्म्स पर बात करनी चाहिए। नए क्लाइंट से डील करने या किसी नई रणनीति को अमल में लाने का सही दिन रविवार होगा।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

आर्थिक रूप से वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह साझा जिम्मेदारियों और खर्च के बंटवारे पर ध्यान देने का है। सोमवार को पार्टनर या किसी करीबी के साथ मिलकर घर का बजट प्लान करने की बात होगी। गुरुवार को किसी बड़े खर्च की जिम्मेदारी को दोनों में साझा करने का प्रस्ताव आएगा। शनिवार को आप किसी छोटे निवेश को लेकर संशय में रहेंगी, लेकिन रविवार तक राय बन जाएगी। जो महिलाएं कर्ज या उधार से जुड़ा मामला देख रही हैं उन्हें शुक्रवार को संबंधित व्यक्ति से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। सेविंग्स बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त दिन मंगलवार रहेगा, जब आप खर्चों का विश्लेषण करेंगी।  

इसे जरूर पढ़ें: अगर आपकी राशि है वृश्चिक, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

सेहत के दृष्टिकोण से वृश्चिक राशि की महिलाओं को इस सप्ताह शरीर को सहयोग देने वाले प्रयासों में साथी की भागीदारी लानी चाहिए। बुधवार को पार्टनर के साथ सुबह की सैर या कोई वॉकिंग रूटीन शुरू करने का विचार बनेगा, जो लंबे समय में अच्छा असर दिखाएगा। शुक्रवार को खानपान में एक-दूसरे की पसंद का ध्यान रखने से दिनचर्या व्यवस्थित बनेगी। शनिवार को काम के बीच बहुत ज़्यादा सोचने या बातचीत में उलझने से थकान महसूस होगी, इसलिए खुद को सीमित रखें। रविवार को परिवार के साथ समय बिताना और मोबाइल से दूरी रखना मानसिक शांति देगा।  

1 - 2025-08-29T125130.495

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक उपाय (Scorpio Weekly Remedies)

वृश्चिक राशि की महिलाएं शुक्रवार को लाल पुष्प के साथ मंगल बीज मंत्र “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का 11 बार जाप करें। इस सप्ताह का शुभ रंग रानी पिंक रहेगा और भाग्यशाली अंक 9 है। मंगलवार को किसी महिला सहकर्मी की मदद करें, इससे आपके कार्य और संबंध दोनों में बेहतर परिणाम मिलेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: वृश्चिक राशि के जातक रखें ये व्रत, ग्रहों की स्थिति होगी मजबूत

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;