image

Saptahik Rashifal Vrishchik  29 December to 04 January: वृश्चिक राशि के लोगों के साल के अंत में पूरे होंगे अधूरे काम, रिश्तों और सेहत में बरतनी होगी सावधानी

साल 2025 का आखिरी सप्ताह वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए मिले-जुले संकेत लेकर आया है। जहां एक ओर लंबे समय से अटके काम पूरे होने की संभावना बनेगी, वहीं निजी रिश्तों और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना जरूरी होगा। चंद्रमा का बदलता गोचर मनोदशा में उतार-चढ़ाव ला सकता है। यह सप्ताह संयम, समझदारी और सोच-समझकर लिए गए फैसलों की मांग कर रहा है।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-26, 11:06 IST

Scorpio Weekly Horoscope: चंद्रमा 29 दिसंबर तक मीन, 31 दिसंबर तक मेष, 2 जनवरी को मिथुन और 4 जनवरी को कर्क में गोचर करेगा। शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध धनु राशि में हैं। गुरु मिथुन, शनि मीन, राहु कुम्भ और केतु सिंह में स्थित हैं। यह सप्ताह कुछ अप्रत्याशित स्थितियों को लेकर सचेत रहने का संकेत देता है। सावधानी और तैयारी से आप नियंत्रण बनाए रख सकेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह निजी जीवन में असहज स्थितियों का सामना कर सकती हैं। चंद्रमा का मेष और मिथुन में गोचर रिश्तों में कटु अनुभव लेकर आ सकता है। कोई पुरानी बात दोबारा चर्चा में आ सकती है, जिससे घरेलू तनाव बढ़ेगा। विवाहित महिलाएं साथी की ओर से उपेक्षा महसूस करेंगी और अविवाहित महिलाएं किसी पुराने संपर्क से झुंझलाहट झेल सकती हैं। इस सप्ताह रिश्तों में दूरी बनाना जरूरी होगा, ताकि हालात और ना बिगड़ें।

उपाय: मंगलवार को लाल रंग की चुनरी किसी मंदिर में चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह कामकाज में निर्णय लेने से पहले अनुभव पर भरोसा करें। सूर्य और बुध धनु राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे पुराने संपर्क काम आ सकते हैं। कोई ऐसा प्रस्ताव मिलेगा जो तुरंत लाभ नहीं देगा, लेकिन भविष्य में सहयोगी सिद्ध हो सकता है। ऑफिस में कोई गलतफहमी वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंच सकती है, जिससे जवाबदेही बन सकती है। व्यापार में किसी दस्तावेज़ की चूक बड़ी परेशानी बन सकती है।

उपाय: बुधवार को नीम की पत्तियां अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

rashifal

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह फाइनेंशियल फैसलों में सावधानी बरतें। गुरु मिथुन में गोचर कर रहा है, जिससे निवेश या उधार को लेकर उलझन की स्थिति बन सकती है। कोई रिश्तेदार या परिचित पुराने उधार की मांग कर सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी ज़रूरी खर्च के लिए रिज़र्व फंड का उपयोग करना पड़ सकता है। बैंक या कागजी प्रक्रिया में लापरवाही से हानि हो सकती है। इनकम स्थिर है, लेकिन व्यय पर नियंत्रण रखना चुनौतीपूर्ण रहेगा।

उपाय: गुरुवार को बेसन के लड्डू गरीब बच्चों में बांटें।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से परेशानी में पड़ सकती हैं। शनि मीन में और चंद्रमा का गोचर लगातार बदलता रहेगा, जिससे थकावट या अनिद्रा की स्थिति बन सकती है। सिर दर्द, आंखों में भारीपन और थकान जैसी शिकायतें ज़्यादा महसूस होंगी। शुगर या थायराइड से जुड़ी महिलाएं अपनी जांच टालें नहीं। खानपान का समय बिगड़ने से एसिडिटी या अपच की तकलीफ हो सकती है। इस सप्ताह वाहन चलाते समय सतर्क रहना जरूरी है।

उपाय: शनिवार को काले तिल जल में डालकर स्नान करें।

यह साप्‍ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;