Aaj Ka Vrishchik Rashifal 5 October 2025

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 5 October 2025: वृश्चिक राशि वालों को आज हर मामले में रहना होगा स्पष्ट, सही गाइडेंस के साथ दिन रहेगा बेहतरीन; जानें वृश्चिक राशि का दैनिक भविष्यफल

आज का दिन यह स्पष्ट करेगा कि अकेले काम करने की तुलना में किसी सही साथी या सहयोग के साथ काम करना कहीं अधिक लाभदायक है। साझेदारी से ही आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-05, 08:01 IST

Vrishchik Dainik Rashifal 5 October 2025:आज चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है, उसके बाद चतुर्दशी शुरू हो जाएगी। शाम 4:34 तक गंड योग रहेगा और फिर वृद्धि योग का असर होगा। आज का दिन आपको यह दिखाने वाला है कि अकेले कुछ भी करने की बजाय किसी सही साथी या सहयोग से काम करना ज़्यादा फायदेमंद है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज रिश्तों में साझेदारी के मायने समझेंगी। पार्टनर के साथ कोई नई जिम्मेदारी या प्लान बन सकता है, जिसमें दोनों को बराबर की भूमिका निभानी होगी। शादीशुदा महिलाएं घर में किसी बड़े काम की तैयारी करेंगी, जहां पार्टनर या परिवार का सहयोग जरूरी होगा। सिंगल महिलाएं किसी ऐसे इंसान से मिल सकती हैं जिसके साथ आगे चलकर किसी काम या रिश्ते की नींव रखी जा सके। किसी पुराने दोस्त के साथ फिर से जुड़ने की संभावना है। 

All About March's Worm Moon and What It Means for Your Zodiac Sign

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

काम में वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन साझेदारी का है। कोई कोलैब प्रोजेक्ट या टीम टास्क आज आपके सामने आ सकता है। किसी पुराने कलीग के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन शर्तें तय किए बिना शुरुआत न करें। जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनके लिए किसी के साथ जॉइंट वेंचर या सीधे सौदे पर बात बन सकती है। ऑफिस में आपसे किसी नए प्रोजेक्ट में लीड लेने को कहा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदारी बांटने से ही आप आगे बढ़ेंगी। 

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है वृश्चिक, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

पैसों के मामले में वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज जॉइंट फाइनेंस का समय है। किसी के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट करने या किसी चीज़ को मिलकर खरीदने की संभावना है। पार्टनर या परिवार के साथ फाइनेंस शेयर करने की सोच बन सकती है। किसी बड़े खर्च को अकेले करने के बजाय शेयर करना फायदेमंद होगा। कोई पुराना भी किसी के साथ मिलकर निपटाया जा सकता है। इस समय जल्दबाजी में पैसा लगाने से बचें, पहले सभी डॉक्युमेंट्स और शर्तें पढ़ लें। 

The 10 Scorpio Personality Traits to Know · PrepScholar

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

राशि की महिलाओं को आज ज्यादा देर तक गलत मुद्रा में बैठने से दर्द या खिंचाव हो सकता है। घर पर सीढ़ियां चढ़ना या उतरना सावधानी से करें। दिनभर में छोटे-छोटे ब्रेक लेकर चलना-फिरना फायदेमंद रहेगा। किसी घरेलू तेल से इन हिस्सों की मालिश करना या हल्की साइक्लिंग जैसी एक्टिविटी करना आज राहत देगा। 

यह भी पढ़ें: वृश्चिक राशि के जातक रखें ये व्रत, ग्रहों की स्थिति होगी मजबूत

आज वृश्चिक राशि के उपाय (Scorpio Remedies Today)

आज वृश्चिक राशि की महिलाएं किसी मंदिर या गरीब व्यक्ति को तांबे का सिक्का और गुड़ दान करें और घर में पीतल के बर्तन में पानी भरकर उत्तर दिशा में रखें। लाल रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा और लकी नंबर है 8। आज का दिन साझेदारी को सही दिशा देने का है।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;