
आज का दिन वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आत्मनिरीक्षण और व्यवहारिक समझ के संकेत दे रहा है। कृष्ण त्रयोदशी (पूर्ण रात्रि) मानसिक दबाव को थोड़ा बढ़ा सकती है, वहीं सूर्य-गुरु त्रिकोण पुराने कामों में आगे बढ़ने का अवसर दिला सकता है। सूर्य-शनि त्रिकोण आपके दृष्टिकोण में कुछ सख्ती ला सकता है, जिससे पारिवारिक और सामाजिक मोर्चों पर सावधानी रखनी होगी। चंद्रमा के तुला राशि में होने से कुछ उलझनें दिन के उत्तरार्ध में स्पष्ट होंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज घर-परिवार और रिश्तों में खुद को थका हुआ महसूस कर सकती हैं। कृष्ण त्रयोदशी का प्रभाव बीते समय की किसी बात को फिर से उभार सकता है। प्रतिबद्ध महिलाएं साथी से किसी गलती को लेकर असहमति जता सकती हैं, जिससे बात बढ़ने की आशंका रहेगी। धैर्य से बात करें। अविवाहित महिलाएं पूर्व परिचित से दोबारा जुड़ने के अवसर को लेकर उत्सुक होंगी, लेकिन भावनात्मक प्रतिक्रिया से पहले व्यक्ति की स्थिरता को परखें। परिवार से जुड़ी कोई बात आज मन में चलती रहेगी।
उपाय: शाम को काले तिल से दीपक जलाएं और देवी कात्यायनी का स्मरण करें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में कुछ रुकावटों का सामना कर सकती हैं। दिन का पहला भाग स्थिर रहेगा लेकिन दोपहर के बाद चीज़ें अपने स्थान से हटती नज़र आएंगी। नौकरी की तलाश में लगी महिलाएं किसी पुराने अप्लिकेशन या इंटरव्यू का फॉलोअप लेने का मन बनाएंगी। नौकरीपेशा महिलाएं आज वर्कलोड में असमानता महसूस कर सकती हैं, सहकर्मी से सामंजस्य बनाने में थोड़ा संघर्ष होगा। व्यवसायिक महिलाएं किसी बड़े निर्णय को अगले सप्ताह तक टालें तो बेहतर रहेगा। किसी साझेदार से बातचीत में शब्दों का चुनाव सतर्कता से करें।
उपाय: नीले रंग का वस्त्र न पहनें। काम से पहले “ॐ भ्रस्पतये नमः” का जप करें।

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से सीमित निर्णय लेने का है। सूर्य-गुरु त्रिकोण से बचत योजनाओं को दोबारा मूल्यांकन करने की ज़रूरत है, पर निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है। खर्चों को नियंत्रित रखना आज ज़रूरी होगा, विशेषकर ऑनलाइन शॉपिंग और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी में। कोई घरेलू मरम्मत या अप्रत्याशित भुगतान अचानक सामने आ सकता है। किसी मित्र या सहयोगी से जुड़ा लेन-देन आज असहज कर सकता है, लिहाजा उधार या गारंटी देने से परहेज़ करें।
उपाय: तांबे के पात्र में पानी भरकर घर के पूर्व दिशा में रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज प्रजनन तंत्र, गुप्तांगों और मूत्राशय से जुड़ी तकलीफ़ हो सकती है। मौसम के कारण जलन, संक्रमण या बार-बार पेशाब की समस्या परेशान कर सकती है। कृष्ण त्रयोदशी का उपवास रखने पर शरीर में थकान और सिरदर्द की स्थिति बन सकती है, खासकर अगर पानी की मात्रा कम हो। आहार में मौसमी फल, गर्म दूध और उबला हुआ पानी शामिल करें।
उपाय: सुबह एक चुटकी काले तिल पानी में डालकर पीएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।