आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और फिर पंचमी रहेगी। ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक रहेगा और उसके बाद व्याघात योग शुरू होगा। वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मानसिक स्थिरता और स्पष्ट सोच लेकर आएगा। किसी नजदीकी रिश्ते में आपसे पहल की अपेक्षा हो सकती है, यह पहल आज ही करनी चाहिए, नहीं तो दूरी बढ़ेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज अपने पुराने अनुभवों के कारण नए रिश्तों को कठघरे में खड़ा न करें। अगर कोई नया परिचय है, तो उसे पुराने तरीके से न परखें। अतीत से सीखें लेकिन वर्तमान को उस बोझ से न ढकें। प्रेम को बड़ा दिखाने की कोशिश न करें, उसे छोटे-छोटे इशारों में सहेजें। जो महिलाएं घर संभाल रही हैं, वे दिन में परिवार के साथ बैठकर भविष्य की कोई योजनाएं बनाएं, जैसे वीकेंड आउटिंग या नजदीकी मंदिर दर्शन। अविवाहित महिलाऐं आज परिवार के साथ डिनर का प्लान बना सकती हैं।
घर काम कर रही वृश्चिक राशि की महिलाएं दिन की शुरुआत से पहले ही तय कर लें कि खाना बनाने, कपड़े धोने और ऑफिस रिपोर्ट के लिए कितना समय देना है। बच्चों को स्कूल भेजने के बाद सीधे काम पर बैठें, नहीं तो दोबारा वही लय नहीं बनेगी। ऑफिस में किसी और की गलती को खुद सुधारने की आदत डालने से नुकसान हो सकता है। व्यापार में डिलिवरी टाइम का वादा करने से पहले स्टाफ से समय पूछ लें। सब अपने हाथ में लेना काम बिगाड़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज आंखों में जलन महसूस हो सकती है। किचन में पंखे या एग्जॉस्ट की दिशा को ठीक करके ही काम करें। दोपहर तक पुदीना या सौंफ का पानी पीना फायदेमंद रहेगा। सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पिएं और खट्टी चीजों से परहेज करें। शाम को बासी खाना न खाएं। किसी के साथ मिलकर काम करते समय अपनी स्थिति बार-बार बदलते रहें ताकि गर्दन और आंखों पर दबाव न बने।
वृश्चिक राशि की महिलाओं को आज अचानक खर्चों को सँभालना होगा। मेडिकल ज़रूरतें या पारिवारिक समारोह जैसे अवसर अचानक आ सकते हैं, इसलिए पहले से थोड़ी नकदी अलग रखें। घर में आपातकालीन फंड तैयार करें ताकि किसी अनचाहे खर्च से परेशान न होना पड़े। यदि पहले से कोई पॉलिसी चल रही है तो उसकी किस्त समय पर भरें ताकि कवरेज बाधित न हो। नई सेविंग स्कीम चुनते समय केवल भरोसेमंद विकल्प अपनाएँ।
आज वृश्चिक राशि की महिलाएं एक काले धागे में तीन काले मोती बांधकर दाहिने हाथ में पहनें। इससे नजर दोष और मानसिक भ्रम से राहत मिलेगी। लकी रंग बैंगनी रहेगा। लकी नंबर रहेगा 8।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।