image

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 08 October 2025: आज वृश्चिक राशि के लिए आज की चूक बिगाड़ सकती है कल की तैयारी, पढ़ें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन

आज का दिन वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए अपने हर कदम को बड़े लक्ष्य के अनुसार तय करने का है। छोटे काम भी अगर सही दिशा में किए जाएं तो लंबे समय में लाभ देंगे।  
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-08, 05:01 IST

आज चंद्रमा मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में है। द्वितीया तिथि और हर्षण योग का असर यह बता रहा है कि आज आपका हर कदम किसी बड़े लक्ष्य के हिसाब से होना चाहिए। छोटे काम भी आज आपके असली मकसद से जुड़े रहें तो फायदा होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का आज का राशिफल?

आज वृश्चिक राशि का प्रेम राशिफल (Scorpio Love Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को अपने बड़े लक्ष्य से जोड़कर देखें। जो महिलाएं शादीशुदा हैं, उनके लिए आज अपने पार्टनर को अपने प्लान में शामिल करना जरूरी होगा। किसी पुराने दोस्त से बात करके आप किसी अधूरे रिश्ते को आगे बढ़ाने का मौका पा सकती हैं। परिवार में किसी को सलाह देते समय सोचें कि वह आपके और उनके दोनों के भविष्य के लिए कितना सही है। बच्चों या भाई-बहन को किसी ऐसी चीज़ में गाइड कर सकती हैं जो लंबे समय तक उनके काम आए। आज रिश्ते निभाना ही नहीं बल्कि उन्हें सही दिशा देना भी जरूरी होगा।

आज वृश्चिक राशि का करियर राशिफल (Scorpio Career Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज काम में अपने प्रोजेक्ट या लक्ष्य को साफ करेंगी। किसी मीटिंग में आज आपकी राय इस वजह से सुनी जाएगी क्योंकि आप अपने आइडिया को बड़े मकसद से जोड़कर पेश करेंगी। कुछ महिलाएं पुराने अधूरे काम को खत्म करने का प्लान बनाएंगी ताकि नया काम बिना बोझ के शुरू हो सके। जिनके पास टीम है, वे आज किसी एक लाइन में अपने लक्ष्य को टीम को बता सकती हैं जिससे सबका काम सीधा हो जाएगा। छोटे-छोटे कामों को जोड़कर एक बड़ा काम बनाना आज आपकी सबसे बड़ी पहचान बनेगा।

आज वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल (Scorpio Money Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज पैसे के मामले में अपने खर्च और कमाई को अपने असली मकसद से जोड़कर देखें। कोई भी खरीददारी आज तभी करें अगर वह आपके आने वाले समय के लिए काम की हो। किसी पुराने निवेश को नए प्लान में लगाने का मौका भी आ सकता है। पति या परिवार के साथ फाइनेंस पर बातचीत करते समय सोचें कि आपका एक-एक रुपया किस लक्ष्य के लिए इस्तेमाल होगा। कोई ऑफर या डिस्काउंट देखकर खर्च करने से बचें और सिर्फ वही लें जिसकी जरूरत आपके असली मकसद को पूरी करने में हो।

scorpio daily horoscope

आज वृश्चिक राशि की सेहत (Scorpio Health Horoscope Today)

वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए आज गर्दन के दाहिने हिस्से और कमर के बीच वाले हिस्से में खिंचाव या भारीपन महसूस हो सकता है। जो महिलाएं एक्सरसाइज करती हैं उनके लिए आज नए प्रयोग से बचना बेहतर होगा और पुरानी रूटीन को धीरे-धीरे करना सही रहेगा। अपने हेल्थ गोल को एक लाइन में लिखकर दिन शुरू करें, ये याद दिलाता रहेगा कि आप किस दिशा में चल रही हैं।

आज वृश्चिक राशि के उपाय (Scorpio Remedies Today)

आज वृश्चिक राशि की महिलाएं सुबह किसी बड़े लक्ष्य को दिमाग में लाकर “ॐ” का उच्चारण करें और एक छोटा व्रत लें कि आज उसी दिशा में काम करेंगी। अपने साथ नीला रूमाल रखें और शाम को किसी बुजुर्ग को पानी पिलाएं। आज का लकी रंग है नीला और लकी नंबर है 8।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;