
Dhanu Dainik Rashifal, 28 November 2025: धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन थोड़ा जिद और थोड़ी उलझन भरा रह सकता है। तिथि शुक्ल अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर आपके विचारों और बातचीत के अंदाज को प्रभावशाली बनाएगा लेकिन साथ ही चिढ़चिढ़ापन भी ला सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में आत्मकेंद्रित हो सकती हैं। तिथि शुक्ल अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और चंद्रमा कुंभ में होने के कारण विवाहित या कमिटेड महिलाओं के लिए पार्टनर से बातचीत में टकराव हो सकता है, विशेषकर यदि आप अपनी बात को बिना रुके रख रही हों। पति के परिवार से जुड़ी कोई बात आज मन को खटक सकती है। वहीं अविवाहित महिलाओं के लिए मित्रता से जुड़ा कोई रिश्ता उलझन में डाल सकता है। किसी पुराने परिचित से बात करना आपके लिए राहतदायक हो सकता है।
उपाय: घर में केले के दो पेड़ लगवाने की योजना बनाएं।
धनु राशि की महिलाएं आज अपने कार्यक्षेत्र में कई कामों के बीच फंसी रहेंगी। तिथि शुक्ल अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और चंद्र गोचर का असर यह दर्शाता है कि जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी पुराने प्रयास का जवाब मिल सकता है, पर निर्णय टल सकता है। जो पहले से कार्यरत हैं, उन्हें सहयोगियों से असहमति झेलनी पड़ सकती है। व्यापार करने वाली महिलाओं के लिए किसी पुराने क्लाइंट से डील टूटने की आशंका है। कोई कानूनी कागज़ात या डेडलाइन आज महत्वपूर्ण हो सकती है।
उपाय: पुराने कागज़ात के ढेर में पीली चीज रखें।

धनु राशि की महिलाओं को आज पैसों से जुड़े मामलों में खुद को काबू में रखना होगा। तिथि शुक्ल अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और चंद्रमा का कुंभ में होना बताता है कि अचानक यात्रा या बच्चों से जुड़ा खर्च परेशान कर सकता है। घर में किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के टूटने से भी जेब ढीली होगी। निवेश के नाम पर आए किसी प्रस्ताव को आज टालना ही बेहतर रहेगा। पुराने उधार की याद दिलाने से पहले सामने वाले की परिस्थिति समझें। आज नफे-नुकसान का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा।
उपाय: किसी सफेद फूल वाले पौधे में पानी डालें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं आज पीठ के निचले हिस्से की नसों को लेकर सतर्क रहें। तिथि शुक्ल अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी और चंद्रमा कुंभ में होने के कारण बिना किसी वार्मअप या स्ट्रेचिंग के भारी सामान उठाने या घर का कोई बड़ा काम करने से लोअर बैक स्प्रेन की संभावना है। लंबे समय तक झुककर काम न करें और उठने-बैठने में सही मुद्रा रखें।
उपाय: पीठ पर सरसों का तेल हल्के हाथ से लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।