Sagittarius Horoscope Today, 26 August 2025: आज का दिन धनु राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों, पहचान और थकान से जूझते मन के बीच अपनी जगह खोजने का दिन है। चंद्रमा आज हस्त नक्षत्र में और कन्या राशि में गोचर कर रहा है, जिससे सोच में गंभीरता आएगी और कुछ पुरानी बातें फिर से दस्तक देंगी। तृतीया तिथि दोपहर 01:54 बजे तक रहेगी और इसके बाद चतुर्थी तिथि आएगी। साध्य योग दोपहर 12:09 बजे तक, फिर शुभ योग रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज जिन्हें टाल रही थीं, उन्हें सामने लाना होगा। कोई सच्चाई जिसे आप नज़रअंदाज़ कर रही थीं, आज आपको रोक नहीं पाएगी। दिनभर आपको सब कुछ छोड़ने का अहसास होगा, लेकिन मुश्किलों के बीच टिके रहना होगा। आज दूसरों की बातें प्रभाव डालेंगी, लेकिन अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
धनु राशि की महिलाएं जो सोशल मीडिया, फ्रीलांसिंग या ऑनलाइन ब्रांडिंग से जुड़ी हैं, उन्हें आज अपनी पहचान को लेकर गंभीर सोचना पड़ेगा। सिर्फ काम करना काफी नहीं है, लोग जानें कि आप कौन हैं और क्या करती हैं, ये बनाना पड़ेगा। जो महिलाएं खुद का नाम बनाना चाहती हैं, उन्हें आज किसी से सहयोग मिलने का संकेत है, लेकिन उसका सही उपयोग करना जरूरी होगा। ऑफिस की राजनीति या टीम के भीतर की चुगली से थोड़ा दूर रहना ही बेहतर रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
पैसों को लेकर धनु राशि की महिलाएं आज अंदरूनी बेचैनी महसूस करेंगी। जो महिलाएं खुद कमाती हैं लेकिन खर्च में झिझकती हैं, उनके मन में आज ये सवाल उठेगा कि क्या वो सिर्फ दूसरों के लिए कमा रही हैं। कहीं न कहीं पैसा जमा हो रहा है लेकिन मन की शांति नहीं आ रही, और इसी वजह से पैसों की सोच दिमाग पर हावी हो सकती है। घर में किसी सदस्य के लिए कुछ बड़ा खर्च करना होगा, लेकिन मन में असमानता का ख्याल भी उभरेगा।
प्यार के मामले में धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन परंपरा और दिल की जंग जैसा होगा। जिनका रिश्ता धर्म या जाति से अलग पृष्ठभूमि में है, आज परिवार या समाज से टकराव की स्थिति आ सकती है। जो महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ी हैं जिससे रिश्ता बाहर वालों को अजीब लगता है, उन्हें आज अपने रिश्ते के लिए स्टैंड लेना पड़ेगा। शादीशुदा महिलाएं जिनका रिश्ता एक ढर्रे पर चल रहा था, उनके जीवनसाथी से बातचीत में अचानक गहराई आ जाएगी जिससे रुक-रुक कर चल रही बातें आगे बढ़ेंगी।
सेहत के लिहाज से आज का दिन धनु राशि की महिलाओं के लिए रुककर सोचने और खुद को थोड़ा साफ करने का है। जो महिलाएं लगातार थकान या सिर भारी रहने जैसी दिक्कतों से जूझ रही हैं, उनके लिए आज का दिन एक तरह का डिटॉक्स मोड़ बन सकता है। खाने-पीने की चीज़ों को लेकर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, खासकर बाहर की चीजों से परहेज करें।
आज धनु राशि की महिलाओं को सुबह एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा शक्कर डालकर पीपल के पेड़ की जड़ में डालना चाहिए। आज का लकी रंग है बैंगनी और लकी नंबर है 7।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।