Dhanu Dainik Rashifal 5 October 2025:आज चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में है। दोपहर 3:03 बजे तक त्रयोदशी तिथि है और उसके बाद चतुर्दशी शुरू होगी। शाम 4:34 बजे तक गंड योग रहेगा और फिर वृद्धि योग का असर होगा। यह समय आपको यह सिखाएगा कि जल्दबाजी या अनदेखी कैसे नुकसान कर सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि की महिलाएं का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों में अपनी सीमाएं तय करना चाहेंगी। कोई करीबी अचानक ऐसा कुछ कह सकता है जिससे आपको लगे कि वह हद पार कर रहा है। शादीशुदा महिलाएं अपने पार्टनर के साथ कुछ नियम तय कर सकती हैं, खासकर बच्चों या घर की जिम्मेदारी को लेकर। सिंगल महिलाएं किसी नए इंसान से बात करते समय अपने निजी विवरण साझा करने से बचें, क्योंकि जल्दबाजी में दी गई जानकारी आगे परेशानी ला सकती है। परिवार में किसी सदस्य के साथ पुराने मुद्दे को उठाने की बजाय आज उसका हल निकालना ज्यादा बेहतर होगा।
करियर में धनु राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन नियमों का है। ऑफिस में कोई कागज, समझौता या फाइल साइन करने से पहले सब पढ़ लें। किसी मीटिंग में जो कहा जाए, उसे बिना पुष्टि किए स्वीकार न करें। फ्रीलांसिंग या बिजनेस करने वाली महिलाएं आज किसी नए कॉन्ट्रैक्ट या ऑफर में कदम रखने से पहले बैकग्राउंड चेक करें। टीम के किसी सदस्य से छोटी सी चूक आपकी इमेज पर असर डाल सकती है, इसलिए सब कुछ खुद देखना जरूरी होगा। यह समय है सावधानी से आगे बढ़ने का, क्योंकि जल्दबाजी आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है धनु, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
पैसों के मामले में धनु राशि की महिलाओं को आज बीमा, सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचाव पर ध्यान देना होगा। कोई फोन कॉल, ईमेल या ऑनलाइन ऑफर बाहर से अच्छा लगेगा लेकिन अंदर से फेक हो सकता है। किसी भी इन्वेस्टमेंट या लोन पर साइन करने से पहले अपने भरोसेमंद सलाहकार से बात करें। किसी पुरानी पॉलिसी या अकाउंट को आज रिव्यू करना सही रहेगा। घर में पैसे की जिम्मेदारी अगर किसी और को सौंप रखी है, तो उसका हिसाब खुद भी देखें।
स्वास्थ्य की बात करें तो धनु राशि की महिलाओं को आज अपने हाथों और उंगलियों पर ध्यान रखना होगा। अचानक चोट या कट लग सकता है, खासकर घर के काम करते समय या कोई नया उपकरण इस्तेमाल करते हुए। नए कॉस्मेटिक या केमिकल से संपर्क से बचें, एलर्जी हो सकती है। दिन में दो बार हल्का गुनगुना पानी पीकर गला साफ रखें।
यह भी पढ़ें: धनु राशि वालों को कौन-सा रूद्राक्ष करना चाहिए धारण
आज धनु राशि की महिलाएं घर के मुख्य दरवाजे के दोनों किनारों पर हल्दी का पानी छिड़कें और शाम को चांदी के बर्तन में पानी भरकर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। दिन में पीच या आसमानी रंग पहनना शुभ रहेगा और लकी नंबर है 9।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।