आज चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में है और एकादशी तिथि के साथ दोपहर 4:17 बजे तक आयुष्मान योग और उसके बाद सौभाग्य योग बन रहा है। मीन राशि की महिलाओं के लिए यह दिन आत्मचिंतन और निजी योजनाओं को मजबूत करने का है। किसी खास बातचीत या मीटिंग में आपका कहना असर करेगा, इसलिए शब्द सोच-समझकर बोलें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाओं को आज टखनों और एड़ियों में भारीपन या सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है। ज्यादा देर पांव लटकाकर बैठने से परेशानी बढ़ेगी। ऊंची हील पहनना बंद करें। पैरों को गरम पानी में डुबोकर रखें और फिर नारियल तेल से मालिश करें। एक्सरसाइज में टखनों का धीरे-धीरे घुमाव करें। पैरों पर ठंडी हवा लगने से बचें।
मीन राशि की महिलाओं के लिए आज विवाह से जुड़ी कोई बात अचानक सामने आ सकती है या तो आपकी शादी को लेकर, या परिवार में किसी और की। यह बात आपको सोच में डाल सकती है, खासकर अगर आपने इसके लिए मन नहीं बनाया है। मीन राशि की महिलाएं आज खुद से बातें करेंगी और एक दिशा तय करने की कोशिश करेंगी। यह दिन आपके जीवन में रिश्ते की गंभीरता को पहली बार अलग नजरिए से दिखाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन व्यावहारिक फैसलों का है। ऑफिस में आपसे किसी विवादित विषय पर पक्ष रखने को कहा जाएगा। मीन राशि की महिलाएं भावुक होकर नहीं, ठोस तथ्यों के साथ बात रखें। व्यापारी महिलाओं को आज किसी खरीदार के साथ कड़ा निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में नुकसान होगा। छात्राएं आज अपने स्टडी मटेरियल का चयन सावधानी से करें, क्योंकि समय सीमित है।
मीन राशि की महिलाएं आज किसी पुराने संपर्क से मिलने वाले अवसर से लाभ कमाएंगी। कोई दोस्त या सहयोगी आपको ऐसा प्रोजेक्ट दिलाएगा जो लंबे समय तक इनकम का स्रोत बनेगा। दिन का दूसरा हिस्सा उस काम की तैयारी और रणनीति में बीतेगा। मीन राशि की महिलाएं समझेंगी कि सही समय पर रिश्तों में निवेश करना भी आर्थिक मजबूती की कुंजी है। शाम तक आप नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आश्वस्त महसूस करेंगी और आगे की दिशा तय करेंगी।
आज मीन राशि की महिलाएं मंदिर में दीपक जलाकर “ॐ नमो नारायणाय” का जाप करें और गरीबों में सफेद मिठाई बांटें। आध्यात्मिक उन्नति होगी। लकी रंग सफेद रहेगा जो सौम्यता देगा। 2 लकी नंबर रहेगा, सफलता सुनिश्चित करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।