Pisces Horoscope Today, 26 August 2025: आज चंद्रमा हस्त नक्षत्र में और कन्या राशि में है, ऐसे में मीन राशि की महिलाओं के लिए यह दिन सोच और दिल की उलझनों से भरा रहेगा। तृतीया तिथि दोपहर 01:54 बजे तक रहेगी और इसके बाद चतुर्थी तिथि आएगी। साध्य योग दोपहर 12:09 बजे तक, फिर शुभ योग रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाओं को आज तय करना होगा कि वो किस ओर खड़ी हैं, परिवार की परंपराओं के साथ या खुद की सोच के साथ। बहुत दिनों से जिन बातों को टालती आ रही थीं, आज उन पर सीधे निर्णय लेना पड़ेगा। कोई करीबी व्यक्ति आपकी सहमति के बिना कोई फैसला ले सकता है जिससे मन में असंतोष रहेगा। बात-बात पर गुस्सा न करें, वरना बात बिगड़ सकती है।
मीन राशि की जो महिलाएं नौकरी और परिवार दोनों को एकसाथ संभाल रही हैं, उनके लिए आज का दिन थोड़ा टकराव वाला रहेगा। काम की जिम्मेदारियां अचानक बढ़ेंगी और घर की ज़रूरतें भी पीछे से खींचेंगी। कुछ महिलाओं को ऑफिस में किसी जरूरी मीटिंग के समय घर की आपात स्थिति से निपटना पड़ेगा, जिससे मैनेजमेंट के सामने स्थिति कमजोर हो सकती है। जो महिलाएं खुद का काम करती हैं, उन्हें आज पारिवारिक हस्तक्षेप से चिढ़ महसूस होगी।
पैसों को लेकर मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन मन और रिश्तों के बीच की लड़ाई लाएगा। जो महिलाएं खुद कमाती हैं, लेकिन प्यार में किसी को आर्थिक मदद देती रही हैं, उन्हें आज एहसास होगा कि यह मदद अब बोझ बन रही है। कुछ महिलाएं खर्च और रिश्तों में फर्क करना सीखेंगी, लेकिन तब तक कुछ नुकसान हो सकता है। किसी से उधार दी गई रकम वापस नहीं मिलेगी, जिससे मन दुखी रहेगा।
प्यार में मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन वो सच्चाई सामने लाने का होगा जिसे अब तक छुपाया जा रहा था। किसी ऐसे रिश्ते की बात बाहर आ सकती है जो अब तक समाज या परिवार से छिपाकर रखा गया था। जो महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ी हैं जो समाज के नियमों में फिट नहीं बैठता, उन्हें आज अपने रिश्ते को लेकर कोई फैसला लेना पड़ेगा। शादीशुदा महिलाओं को किसी दोस्त से ज्यादा अपनापन महसूस होगा, जिससे मन उलझ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
सेहत के मामले में मीन राशि की महिलाओं को आज अपने रोज के छोटे-छोटे कामों पर ध्यान देना होगा। नींद पूरी नहीं होना, समय पर खाना न खाना और पानी कम पीना जैसी आदतें आपको धीरे-धीरे बीमार बना सकती हैं। सिर दर्द, चिड़चिड़ापन या पेट में जलन जैसी तकलीफें दिनभर रह सकती हैं। कुछ महिलाएं आज से कोई नया हेल्थ रूटीन शुरू करने की सोचेंगी, लेकिन इसे सिर्फ प्लान तक न रखें, शुरू करें।
आज मीन राशि की महिलाओं को अपने पर्स में एक चुटकी काले तिल रखनी चाहिए और किसी चौराहे पर बेसन से बनी मिठाई का एक छोटा टुकड़ा रख आना चाहिए। आज का लकी रंग फिरोजी और लकी नंबर 3 है।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।