meen rashifal 24 october 2025

Aaj Ka Meen Rashifal 24 October 2025: बुध गोचर का बड़ा चमत्कार! वृश्चिक राशि में आते ही बॉस की डांट होगी बंद, ऑफिस में मिलेगा जबरदस्त सपोर्ट

आज का मीन राशिफल, 24 अक्टूबर 2025: बुध का वृश्चिक राशि में गोचर आज छुपी बातों को ज़ुबान तक लाएगा। जानें आज के दिन प्रेम, करियर, धन और सेहत की स्थिति, साथ ही आसान और प्रभावी उपाय जो तनाव कम करें और दिन को सकारात्मक बनाएं।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-24, 05:30 IST

Meen Dainik Rashifal, 24 October 2025: बुध का वृश्चिक राशि में गोचर उन सभी बातों को ज़ुबान तक ले आता है जो अब तक दिल और दिमाग में छुपी थीं। मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन ऐसे संवादों का है जिनसे रिश्तों की दिशा तय हो सकती है। छोटे मुद्दे बड़े विवाद बन सकते हैं, खासकर जब बात पारिवारिक संबंधों या पार्टनर से हो। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?

आज मीन राशि का लव राशिफल (Pisces Love Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज संबंधों को लेकर किसी उलझन में पड़ सकती हैं। कमिटेड महिलाएं अगर किसी बात को लेकर पार्टनर से नाराज़ हैं, तो खुलकर चर्चा करें, लेकिन शब्दों की सटीकता ज़रूरी है। कुछ पुरानी बातें आज दोबारा सामने आ सकती हैं, जो माहौल को तनावपूर्ण बना सकती हैं। शादीशुदा महिलाओं को ससुराल या मायके पक्ष से जुड़ी कोई छोटी बात चुभ सकती है। सिंगल महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति से प्रभावित हो सकती हैं जो दिखावटी बातों में माहिर है, सावधानी रखें।
उपाय: केसर को दूध में मिलाकर माथे पर तिलक लगाएं।

आज मीन राशि का करियर राशिफल (Pisces Career Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज कामकाज के मोर्चे पर अपने शब्दों के चयन से स्थिति को बेहतर या और कठिन बना सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए यह दिन इंटरव्यू में सवालों का जवाब देने में सावधानी का है, सिर्फ सही कहना काफ़ी नहीं, कैसे कहा जा रहा है, वह भी मायने रखेगा। कार्यरत महिलाएं बॉस या टीम के साथ मीटिंग में अपनी बात रखते समय सीधे मुद्दे पर आएं। बिजनेस में साझेदार के साथ किसी पुराने मुद्दे को फिर से न छेड़ें।
उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और गाय को हरा चारा खिलाएं

pisces-zodiac-sign

आज मीन राशि का आर्थिक राशिफल (Pisces Money Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज पैसों से जुड़ी कोई बातचीत करते समय दस्तावेज़ और पुराने हिसाब अच्छी तरह जांच लें। बुध का वृश्चिक में गोचर वित्तीय संवादों को पेचीदा बना सकता है! गलतफहमी से नुकसान संभव है। शेयर बाज़ार या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली महिलाओं को आज कोई निर्णय टालना बेहतर रहेगा। घरेलू बजट को लेकर जीवनसाथी या परिवार में किसी से विचार अलग हो सकते हैं। कोई पुराना उधार भी वापस मांग सकता है।
उपाय: पीतल के बर्तन में पानी भरकर सूर्य को अर्घ्य दें

आज मीन राशि की सेहत (Pisces Health Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज हाथों और अंगुलियों से जुड़ी तकलीफों का सामना कर सकती हैं। बार-बार मोबाइल या लैपटॉप पर टाइपिंग करने से उंगलियों में अकड़न या हाथों में झनझनाहट हो सकती है। पुराने गठिया के रोगियों को असुविधा बढ़ सकती है। घर का काम करते समय हाथ मोड़ने या मरोड़ने से बचें। दिनभर हाइड्रेटेड रहना मददगार रहेगा।
उपाय: सरसों के तेल में अजवाइन गर्म कर के हल्के हाथों से अंगुलियों पर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;