Pisces Horoscope Today, 21 August 2025: आज का दिन मीन राशि की महिलाओं के लिए दिल और दिमाग के बीच तालमेल बनाने का है। चंद्रमा आज कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में है, जिससे मीन राशि की महिलाओं की रचनात्मकता खास होगी। त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:44 बजे तक है, उसके बाद चतुर्दशी शुरू होगी। व्यतीपात योग दोपहर 4:14 बजे तक रहेगा, फिर वरीयान योग प्रभावी होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन सोच-समझकर लेकिन आत्मविश्वास से भरे फैसलों का होगा। कोई जरूरी काम जो लंबे समय से रुका हुआ था, अब गति पकड़ेगा। मन शांत रहेगा और किसी बात को लेकर जो उलझन बनी थी, वो बातचीत से हल हो जाएगी। आज के दिन अपने विचारों को शब्द दे पाएंगी जिससे सामने वाला आपकी बातों को मानकर चलेगा। दिन में थोड़ी उलझन जरूर आ सकती है लेकिन शाम तक सभी स्थितियां साफ हो जाएंगी और संतुलन बनेगा।
मीन राशि की महिलाओं को आज रिश्तों में अपनापन और गहराई महसूस होगी। पति या पार्टनर से जुड़ी कोई पुरानी बात दिल को छू सकती है और भावनाओं का आदान-प्रदान होगा। परिवार में कोई छोटी सी बात मतभेद की वजह बन सकती है, लेकिन अगर आप पहल करेंगी तो माहौल अच्छा रहेगा। सिंगल महिलाओं को किसी पुराने दोस्त से बात करके दिल हल्का महसूस होगा। आज घर में आपकी सलाह की अहमियत रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें- मीन राशि का साप्ताहिक और वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीन राशि की महिलाओं को आज अपने करियर में कुछ नया करने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा। अगर आप नौकरी में हैं तो बॉस से बातचीत में अपनी बात खुलकर रखें, आपकी राय को अहमियत दी जाएगी। जिन महिलाओं का काम डॉक्यूमेंटेशन या सरकारी कागज़ात से जुड़ा है, उनके लिए दिन फायदेमंद रहेगा। कोई अटका हुआ सरकारी काम आज आगे बढ़ेगा। बिजनेस से जुड़ी महिलाएं किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा बातचीत शुरू करेंगी, जिससे आगे का रास्ता खुलेगा। कार्यस्थल पर आपकी इमेज मजबूत होगी।
मीन राशि की महिलाओं को आज पैसों को लेकर थोड़ी राहत मिलेगी। कोई पुराना रुका हुआ पेमेंट वापस मिल सकता है। अगर किसी कानूनी या सरकारी काम में पैसा अटका हुआ है तो उसमें प्रगति होगी। खर्च जरूर होगा लेकिन वह ज़रूरी कामों पर होगा इसलिए मन को अशांत न करें। निवेश को लेकर किसी जानकार की सलाह काम आएगी। घर के लिए कुछ खरीदने का मन बनेगा जो आगे चलकर उपयोगी साबित होगा। कुल मिलाकर बजट नियंत्रण में रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- गणेश चतुर्थी के दौरान घर के मंदिर में रखें दूर्वा, सारे विघ्न हर लेंगे गणपति
मीन राशि की महिलाओं को आज पैरों, टांगों और रक्त संचार से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। लापरवाही करने से थकान और कमजोरी बढ़ सकती है। अधिक समय पानी के पास या नमी वाले वातावरण में बिताने से सर्दी-जुकाम की आशंका भी रहेगी। आज खुद को तरोताजा रखने के लिए नींबू पानी या नारियल पानी जैसे हल्के पेय शामिल करें।
मीन राशि की महिलाएं आज किसी मंदिर में जल से भरा छोटा कलश शिवलिंग पर अर्पित करें और मौन रहकर तीन बार गहरी सांस लें। लकी रंग सिल्वर रहेगा और लकी नंबर 7 है। यह रंग मन को शांति देगा और नंबर 7 आज हर मुश्किल को आसान बनाएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।