remedies for career growth for number 3 people

मेरा मूलांक 3 है और मेरी Professional Life बहुत खराब चल रही है; क्या करने से मेरे Career में अच्छी ग्रोथ आएगी?

Career Growth Remedies For Number 3: करियर में और भी अधिक उन्नति पाने और बाधाओं को दूर करने के लिए मूलांक 3 के जातकों को बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने वाले कुछ सरल ज्योतिष उपायों को नियमित रूप से अपनाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 14:14 IST

ज्योतिष शास्त्र में मूलांक आपकी जन्मतिथि की तारीख को जोड़कर निकाला जाता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 है। मूलांक 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं जो ज्ञान, शिक्षा, धन और विस्तार का कारक माने जाते हैं। ऐसे लोग स्वाभाविक रूप से बुद्धिमान, महत्वाकांक्षी और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं। ये सलाहकार, शिक्षक, प्रबंधक या वित्त से जुड़े क्षेत्रों में बहुत सफल होते हैं।हालांकि, करियर में और भी अधिक उन्नति पाने और बाधाओं को दूर करने के लिए मूलांक 3 के जातकों को बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने वाले कुछ सरल ज्योतिष उपायों को नियमित रूप से अपनाना चाहिए। अगर आपका मूलांक 3 है और आपका भी करियर इस समय खराब चल रहा है तो ऐसे में आपको वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा बताए गए ये उपाय अपनाने चाहिए।

नंबर 3 वाले लोगों के लिए करियर ग्रोथ के लिए उपाय

मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति को मजबूत करने का सबसे सीधा और शक्तिशाली उपाय है अपने गुरुजनों, शिक्षकों और बड़ों का सम्मान करना। अपने पिता, शिक्षक और घर के बुजुर्गों का हमेशा आदर करें और उनका आशीर्वाद लें। उनके कहे अनुसार चलना आपके करियर के मार्ग में आने वाली रुकावटों को स्वतः ही दूर कर देता है।

number 3 remedies for career growth

अपने कार्यक्षेत्र में भी अपने सीनियर अधिकारियों का सम्मान करें। प्रत्येक बृहस्पतिवार को पीले वस्त्र पहनें या अपने पास पीले रंग का रुमाल रखें। गुरुवार के दिन केसर या हल्दी का तिलक माथे पर लगाएं। यह उपाय बृहस्पति की शुभता को बढ़ाता है जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें: आपका भाग्यांक 3 है तो शादी के लिए कौन है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्वाणी

बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए दान करना एक अत्यंत शुभ और भाग्यशाली उपाय माना जाता है। दान से आपका भाग्य सक्रिय होता है और करियर में अवसर खुलते हैं। प्रत्येक गुरुवार को पीली वस्तुओं जैसे चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र या केला किसी मंदिर में या गरीब व्यक्ति या किसी जरूरतमंद को पूर्ण श्रद्धा भाव से दान करें।

विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों में या किसी ज्ञान अर्जित करने वाले विद्यार्थी को पुस्तकें या शैक्षणिक सामग्री दान करना आपके करियर के लिए बहुत शुभ होता है क्योंकि यह ज्ञान के कारक बृहस्पति को बल देता है। धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई में मदद करना या किसी धार्मिक कार्य में सहयोग देना भी करियर की बाधाओं को दूर करता है।

number 3 people remedies for career growth

मंत्रों में ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने की अद्भुत शक्ति होती है। मूलांक 3 के जातकों के लिए बृहस्पति मंत्र का जप करना एकाग्रता बढ़ाता है और सफलता दिलाता है। प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का 108 बार जप करें। समय कम हो तो केवल 'ॐ बृहस्पतये नमः' मंत्र का भी जप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Numerology 3 : भाग्यांक 3 वाले लगाएं इस रंग के पर्दे, चमक सकता है आपका भाग्य

यह जप आपकी वाणी और कार्यक्षेत्र में प्रभाव को बढ़ाता है। हो सके तो पीपल के पेड़ पर गुरुवार के दिन जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं। इससे बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और आपके करियर में उन्नति का मार्ग खुलता है। इन उपायों को श्रद्धा के साथ अपनाने से मूलांक 3 वाले जातकों को करियर में स्थिरता, उच्च पद और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नंबर 3 वाले लोगों के लिए कौन सा रंग शुभ होता है?
अंक 3 वाले लोगों के लिए पीला, नारंगी और हल्का नीला शुभ रंग होते हैं।
नंबर 3 वाले लोगों के लिए कौन सी दिशा शुभ होती है?
नंबर 3 वाले लोगों के लिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;